Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

406. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) उद्योग मंत्रालय
  • (C) रक्षा मंत्रालय
  • (D) वित्त मंत्रालय

ADVERTISEMENT

407. भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) आयरलैंड
  • (C) कनाडा
  • (D) अमेरिका

408. ‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?

  • (A) D. M.A.T.
  • (B) V.A.T.
  • (C) M.O.D.V.A.T.
  • (D) M.A.N.V.A.T.

409. प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) गुलजारी लाल नंदा
  • (C) आर. के. षणमुखम शेट्टी
  • (D) जगजीवन राम

410. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?

  • (A) 1999
  • (B) 2000
  • (C) 2002
  • (D) 2003

411. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?

  • (A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
  • (B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
  • (C) राष्ट्रीय आय समिति
  • (D) दादाभाई नौरोजी

ADVERTISEMENT

412. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत है?

  • (A) सीमेण्ट उद्योग
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) जूट उद्योग
  • (D) लौह-इस्पात उद्योग

413. निम्नलिखित में से किसको ”भारत के राजनीतिक असंतोष” का जनक कहा गया?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) सरदार भगत सिंह
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

414. निम्नलिखित में से किससे संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी?

  • (A) अर्थव्यवस्था में अधिक चलनिधि
  • (B) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में कमी
  • (C) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में वृद्धि
  • (D) अर्थव्यवस्था में कम चलनिधि

415. किस वित्त आयोग के आधार पर भारत संघ के किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है ?

  • (A) 13 वें वित्त आयोग
  • (B) 14 वें वित्त आयोग
  • (C) 15 वें वित्त आयोग
  • (D) 16 वें वित्त आयोग

416. निम्नलिखित में क्या पूंजीवादी बाजार में व्युत्पन्न साधन नहीं है ?

  • (A) विकल्प
  • (B) लाभांश
  • (C) भविष्य
  • (D) इक्विटी स्वैप

417. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1957
  • (B) 1956
  • (C) 1955
  • (D) 1954

ADVERTISEMENT

418. OLTAS किससे संबंधित है ?

  • (A) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • (B) औद्योगिक मंत्रालय
  • (C) वित्त मंत्रालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

419. यदि किसी एक वस्तु की कीमत में वृध्दि से दूसरी वस्तु की मांग में कमी आये तो वस्तुएं क्या कहलाएंगी ?

  • (A) प्रतिस्पर्धी
  • (B) सहायक
  • (C) मानार्थ
  • (D) पूरक

420. निम्नलिखित में से कौन सी जगह भारत के नोटों की छपाई की जगह नहीं है ?

  • (A) मैसूर
  • (B) सलबोनि
  • (C) झाँसी
  • (D) नासिक

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook