CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi
CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।
CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi
736. आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहा चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना ?
- (A) असम्भव है
- (B) आवश्यक है
- (C) अनावश्यक है
- (D) रूढिवादिता का द्योतक है
ADVERTISEMENT
737. निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए ?
- (A) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है
- (B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है
- (C) जो बालक अध्यापक से ट्यूशन भी पढता है
- (D) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो
738. आपके स्कूल में एक ऎसा बच्चा भर्ती होता है, जो सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश या पर्यावरण से है। आप ?
- (A) उसे सामान्य कक्षा में रखेंगे किन्तु उसकी विशेष आवश्यकताओं के लिए विशेष शिक्षण का प्रबंध कर देंगे
- (B) उसे ऎसी कक्षा में रखेंगे जिसमें सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश वाले अन्य बच्चे हैं
- (C) किसी अन्य अध्यापक को उस बच्चे के पिछड़े सांस्कृतिक परिवेश की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजेंगे
- (D) उसे किसी व्यावसायिक शिक्षण में जाने की सलाह देंगे
739. आपके प्रिय मित्र का पुत्र विज्ञान की परीक्षा दे रहा है, जिसमें वह कुछ कमजोर है निरीक्षक के रूप में आप ?
- (A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे
- (B) किसी प्रखर छात्र से नकल करने की सुविधा देंगे
- (C) प्रश्न पत्र हल करने में उसकी सहायता करेंगे
- (D) साथी निरीक्षक से उसकी सहायता करने का अनुरोध करेंगे
740. आप परीक्षा के दौरान कक्षा निरीक्षक का कार्य कर रहें हैं, उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो ?
- (A) परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे
- (B) उसे रोकने का साहस करेंगे
- (C) उसकी अनदेखी करेंगे
- (D) प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे
741. विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक अध्यापक के रूप में आप ?
- (A) आकर्षक वस्त्र में मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे
- (B) सक्रिय सहयोग देंगे
- (C) दर्शक बनकर कार्यक्रम का आनन्द लेंगे
- (D) उस दिन अवकाश लेंगे
ADVERTISEMENT
742. आपके विचार से विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना आवश्यक होता है क्योंंकि इससे ?
- (A) छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता
- (B) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
- (C) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
- (D) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं
743. विद्यालयों में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ?
- (A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा
- (B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा
- (C) यह मनोरंजन का साधन है
- (D) कोई लाभ नहीं होगा
744. कक्षा में पाठ पढाते समय अचानक कोई छात्र प्रश्न पूछता है जो उस समय उस प्रसंग से मेल नहीं खाता है, तो आप ?
- (A) पाठ समाप्त होने के बाद समाधान करेंगे
- (B) असमय प्रश्न पूछने के लिए छात्र को डाटेंगे
- (C) उसी समय छात्र की शंका-समस्या का समाधान करेंगे
- (D) कोई उत्तर नहीं देंगे
745. फीस के दिन आपकी कक्षा का कोई छात्र फीस लाना भूल गया है, तो आप ?
- (A) दूसरे फीस दिवस पर फीस लाने को कहेंगे
- (B) अभिभावक के पास शिकायत भेजेंगे
- (C) उसे फीस लेने के लिए घर भेजेंगे
- (D) अगर संभव हो तो उसकी स्वयं जमा कर देंगे
746. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के प्रति परीक्षा में अधिक उदारता का व्यवहार करते हैं, ऎसी स्थिति में आपका उत्तरदायित्व होगा ?
- (A) प्रधानाचार्य से सलाह मशविरा करें
- (B) जैसा वे शिक्षक चाहें वैसा करें
- (C) अपने स्तर पर सभी छात्रों का समान रूप से ध्यान रखें
- (D) किसी से कोई मतलब न रखें
747. यदि कहीं राजनैतिक बहस हो रही है, तो आप ?
- (A) एक पक्ष की मदद करेंगे
- (B) उसमें सक्रिय भाग लेंगे
- (C) उधर ध्यान नहीं देंगे
- (D) सुनेंगे और आनंद लेंगे
ADVERTISEMENT
748. आजकल विद्यालयों में योग-प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना आपके विचार से है ?
- (A) अध्यापकों पर बोझ
- (B) समय की बरबादी
- (C) एक अच्छा प्रयास
- (D) छात्रों पर अतिरिक्त भार
749. मेरी रुचियों का समूह है ?
- (A) मिठाई बनाना, फुटबाॅल खेलना, जादू दिखाना
- (B) डाक टिकट संग्रह, उपन्यास पढना, मशीनें ठीक करना
- (C) फिल्म देखना, पतंग उड़ाना, कपड़े सीना
- (D) ऎतिहासिक स्थलों का भ्रमण, गृह वाटिका लगाना, नयी पुस्तकों का अध्ययन करना
750. विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए, क्योंकि ?
- (A) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती
- (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
- (C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
- (D) वे किस्मत के मारे हैं
Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न
Teaching Aptitude GK | BEd GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook