CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

751. विभिन्न प्रकार के शिविरों जैसे-एन.एस.एस. स्काउटिंग के आयोजन के सम्बन्ध में आपका विचार है कि ?

  • (A) सहयोग और श्रम में आस्था उत्पन्न होती है
  • (B) शिक्षण कार्य पर बुरा असर पड़ता है
  • (C) व्यक्तित्व का विकास होता है
  • (D) इनमें कोई लाभ नहीं होता

ADVERTISEMENT

752. आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना इसलिए आवश्यक होता है, क्योंकि इससे ?

  • (A) छात्रों को कुछ दिनॊं तक विद्यालय नहीं आना पड़ना
  • (B) छात्र और अभिभावक प्रसन्न होते हैं
  • (C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा शिक्षण से मुक्त रहते हैं
  • (D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है

753. "जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें" आपकी इस सन्दर्भ में क्या राय है?

  • (A) सामान्यतः ऎसा ही होता है
  • (B) बिल्कुल सही
  • (C) आंशिक रूप से सही
  • (D) बिल्कुल गलत

754. बालिकाओं की शिक्षा आपके विचार में इसलिए आवश्यक है, क्योंकि ?

  • (A) बालिकाओं की शिक्षा से भविष्य में पूरा घर शिक्षित होता है
  • (B) वे भी पढ लिखकर नौकरी कर सकें
  • (C) बालक-बालिका समान हैं
  • (D) अशिक्षा दूर हो सके

755. यदि आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ हकलाने के कारण झेंपता है, तो आप ?

  • (A) उसके हकलाने पर टोकेंगे
  • (B) सामान्य छात्रों की तरह उस पर ध्यान देंगे
  • (C) स्पष्ट बोलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (D) उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे

756. विकलांगों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था में शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि ?

  • (A) उनकी शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी को बढाती है
  • (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
  • (C) उन्हें समान्य जीवन में अपने आपको समायोजित करना है
  • (D) उन्हें भी शिक्षित करना आवश्यक है

ADVERTISEMENT

757. आधुनिक समय में बढते हुए औद्योगीकरण और मशीनी जीवन ने प्रदूषण की समस्या को विकराल रूप दे दिया है इससे निपटने के लिए विद्यालयों में ?

  • (A) छात्रों में प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय सहयोग की चेतना जागृत कराई जाए
  • (B) छात्रों को संगठित करके बागवानी कराई जाए
  • (C) छात्रों को प्रदूषण निवारण पर भाषण दिये जाए
  • (D) विद्वानों की गोष्ठी की जाये

758. आपके विचार से विकलांगो की शिक्षा पर ध्यान देना इसलिए आवश्यक है क्योंकि ?

  • (A) उनके शिक्षित होने से उनमें हीन भावना नहीं आयेगी
  • (B) वे दया के पात्र हैं
  • (C) वे दूसरों की तरह भाग्यवान नहीं है
  • (D) उन्हें सामान्य जीवन जीने योग्य बनाना चाहिए

759. आज के छोटे बच्चों के कंधों पर ही कल देश का दायित्व होगा, इसका अर्थ है ?

  • (A) बच्चों के समुचित विकास पर ध्यान देना चाहिए
  • (B) बच्चों का कंधा मजबूत करना चाहिए
  • (C) बच्चों को स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देना चाहिए
  • (D) बच्चों पर भार कम से कम रखना चाहिए

760. भारत में शिक्षा का उत्तरदायित्व है ?

  • (A) केन्द्रीय सरकार का
  • (B) राज्य सरकार का
  • (C) दोनों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

761. अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?

  • (A) उनके लिए विशेष अध्यापक हो
  • (B) कक्षा में उनपर अधिक ध्यान दिया जाए
  • (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
  • (D) उनके लिए विशेष पाठयक्रम हो

762. बच्चों से किसी पूछे गए प्रश्न का उत्तर निकलवाने के लिए किसी जाँचात्मक प्रश्न का गुण निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं हो सकता है?

  • (A) वाक्य में दो ऋणात्मक शब्दों का उपयोग
  • (B) स्पष्ट अभिप्राय
  • (C) जिसमें संदर्भ की आवश्यकता न हो
  • (D) निश्चित उत्तर का होना

ADVERTISEMENT

763. शारीरिक विकलांगता के शिकार बालकों की शिक्षा है ?

  • (A) एक यांत्रिक प्रयास, जो उनके व्यावहारिक जीवन की सीमाओं से समायोजित नही
  • (B) एक व्यर्थ प्रयास, जिसका ऎसे छात्रों को कोई लाभ नहीं होता है
  • (C) एक नारा मात्र, जो उनके प्रति सहानुभूति प्रदर्शन का एक ढंग है
  • (D) एक सामाजिक दायित्व, जो संवैधानिक नियमों की पूर्ति में भी साधक है

764. एक विद्यार्थी बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है, तो आपकी उसके प्रति क्या प्रतिक्रिया होगी?

  • (A) आप उसके फेल होने के कारणॊं का अनुमान लगाएगे तथा उनका निदान करने का प्रयास करेंगे
  • (B) आप उक्त विद्यार्थी का मजाक बनाएगें
  • (C) आप उसे घर में बैठकर किसी व्यवसाय से जुड़ने की सलाह देंगे
  • (D) आप उनका मनोबल बढाएंगे

765. आप विद्यालय में रिक्त कालांश में क्या कार्य करना पसंद करेंगे?

  • (A) कैण्टीन में अन्य साथी अध्यापकों के साथ चाय पीने चले जाएंगे
  • (B) पुस्तकालय में जाकर शैक्षिक पत्र-पत्रिकाएं पढेंगे
  • (C) छात्रों के गृह कार्य की जाँच का कार्य निपटाएं
  • (D) स्टाफ रूम में विश्राम करेंगे

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook