Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1036. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैंप बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं , इन लैंप में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं ?

  • (A) निऑन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) सोडियम

ADVERTISEMENT

1037. बोरेक्स लवण का रासायनिक सूत्र है ?

  • (A) Na₂CO₃ 10H₂O
  • (B) Na₂B₄O₇-10H₂O
  • (C) NaHCO₃
  • (D) Na₂SO₄ - 10H₂O

1038. ग्लॉबर SALT का रासयनिक सुत्र है ?

  • (A) ZnSO₄ 7H₂O
  • (B) CaSO₄ 2H₂O
  • (C) Na₂SO₄ 10H₂O
  • (D) MgSO₄ 7H₂O

1039. सोडालाइम (Sodalime) किसका मिश्रण है ?

  • (A) NaOh + CaO
  • (B) Na₂CO₃ + CaO
  • (C) CaCO₃ + NaOH
  • (D) KOH + CaO

1040. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है ?

  • (A) NaHCO₃
  • (B) Na₂CO₃ -10H₂O
  • (C) Ca(OH)₂
  • (D) Na₂SO₄ 10H₂O

1041. कास्टिक सोडा का रासयनिक सूत्र है ?

  • (A) NaCI
  • (B) NaHCO₃
  • (C) Na₂CO₃
  • (D) NaOH

ADVERTISEMENT

1042. सोडियम एलुमिनेट का रासयनिक सूत्र है ?

  • (A) Na₂AIF
  • (B) NaOH
  • (C) NaAIO₂
  • (D) इनमे से कोई नहीं

1043. बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है ?

  • (A) NaHCO₃
  • (B) Na₂CO₃ -10H₂O
  • (C) Na₂CO₃ -H₂O
  • (D) Na₂CO₃

1044. हाइपो (Hypo) का रासायनिक सूत्र है ?

  • (A) Na₂S₂O-3H₂O
  • (B) Na₂S₂O -2H₂O
  • (C) Na₂SO₄ -10H₂O
  • (D) Na₂S₂O₃ -5H₂O

1045. साथारण नमक का अणु सूत्र है ?

  • (A) NaNO₃
  • (B) MgcI₂
  • (C) CaCI₂
  • (D) NaCI

1046. साथारण नामक का रासायनिक नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

  • (A) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सोडियम कार्बोनेट
  • (D) इनमे से कोई नहीं

1047. फोटोग्राफी में सामान्यत: प्रयोग किये जाने वाले 'हाइपो' का रासायनिक नाम क्या है ?

  • (A) सिल्वर नाइट्रेट
  • (B) सिल्वर आयोडाइड
  • (C) सोडियम थायोसल्फेट
  • (D) सोडियम नाइट्रेट

ADVERTISEMENT

1048. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम एसिटेट
  • (C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
  • (D) सोडियम कार्बोनेट

1049. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है ?

  • (A) सोडियम बाईकार्बोनेट
  • (B) सोडियम कार्बोनेट
  • (C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
  • (D) कैल्सियम कार्बोनेट

1050. सोडियम थायोसल्फेट का फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) चित्र को धब्बा रहित बनाने में
  • (B) सिल्वर ब्रोमाइड को घोलकर पृथक करने में
  • (C) चित्र को सफ़ेद करने में
  • (D) चित्र को काला करने में

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook