Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1561. निम्नलिखित में समन्युट्रानिक समूह हैं ?

  • (A) B.₆C¹² , ₇N¹⁴, ₈O¹⁸
  • (B) ₆C¹⁴ , ₇N¹⁵, ₈O¹⁶
  • (C) ₆C¹² , ₇N¹⁴, ₈O¹⁶
  • (D) C.₆C¹² , ₇N¹⁵, ₈O¹⁶

ADVERTISEMENT

1562. ₃Li⁷ तथा ₄Be⁸ है ?

  • (A) आइसोबार
  • (B) आइसोटोन
  • (C) आइसोमर
  • (D) आइसोटोप

1563. ₁₅P³¹ तथा ₁₄Si³º हैं ?

  • (A) समस्थानिक
  • (B) समइलेक्ट्रॉनिक
  • (C) समन्यूट्रॉनिक
  • (D) समभारिक

1564. वे आयन जिनमे इलेक्ट्रॉनकी संख्या समान होती है , कहलाते हैं ?

  • (A) समभारिक
  • (B) समइलेक्ट्रॉनिक
  • (C) समन्यूट्रॉनिक
  • (D) समस्थानिक

1565. AI³⁺ किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक है ?

  • (A) F¯
  • (B) AI
  • (C) CI
  • (D) S¯

1566. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म समइलेक्ट्रॉनिक आयन निरुपित करता है ?

  • (A) K⁺ , Mg²⁺
  • (B) Mg²⁺ , Ca²⁺
  • (C) Ca²⁺, S²¯
  • (D) Na⁺ , K⁺

ADVERTISEMENT

1567. ₁₈Ar⁴º , ₁₉K⁴º तथा ₂₀Ca⁴º हैं ?

  • (A) समभारिक
  • (B) समन्यूट्रॉनिक
  • (C) समइलेक्ट्रॉनिक
  • (D) संस्थानिक

1568. निम्न में से किस उत्सर्जन से समभारिकउत्पन्न होते है ?

  • (A) β किरण
  • (B) γ किरण
  • (C) एक्स किरण
  • (D) α किरण

1569. ट्राईटियम (T) में प्रोटान (P) और न्यूट्रान की संख्या क्रमश: क्या है ?

  • (A) 1p और 2n
  • (B) 1p और 3n
  • (C) 2p और 1n
  • (D) 1p और 1n

1570. पदार्थ के परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?

  • (A) .जे. जे. थॉमसन
  • (B) नील्स बोर
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) जॉन डाल्टन

1571. परमाणु के नाभिक का आकार होता है ?

  • (A) 10¯⁹ m
  • (B) 10¯¹º m
  • (C) 10¯¹⁵ m
  • (D) 10¯⁵ m

1572. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?

  • (A) न्यूट्रान
  • (B) प्रोटान
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) इनमे में सभी

ADVERTISEMENT

1573. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है ?

  • (A) आयनों की संख्या
  • (B) न्युक्लिऑनो ककी संख्या
  • (C) प्रोटानो और इलेक्ट्रॉनो की संख्या
  • (D) प्रोटानो की संख्या

1574. परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते है ?

  • (A) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
  • (C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
  • (D) इलेक्ट्रॉन और α कण

1575. निम्न में कौन सा आवेश रहित कण है ?

  • (A) प्रोटॉन
  • (B) न्यूट्रॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) कोई भी नहीं

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook