Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1516. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्न में किसे प्रयोग किया जाता है ?
- (A) क्लोरिन
- (B) फ़्लोरिन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) सल्फ़र डाइऑक्साइड
ADVERTISEMENT
1517. पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ₁H³
- (B) ₆C¹⁴
- (C) ₈O¹⁸
- (D) ₉₂U²³⁵
1518. मानव शरीर में कौन सा तत्व प्रचुर मात्रा में होता है ?
- (A) आयरन
- (B) नाइट्रोजन
- (C) ऑक्सीजन
- (D) कार्बन
1519. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन सा तत्व बहुतायत पाया जाता है ?
- (A) आर्गन
- (B) हीलियम
- (C) निऑन
- (D) ऑक्सीजन
1520. सामान्य अग्निशामक में कार्बन डाईऑक्साइड किसकी अभिक्रिया के कारण उत्पन्न होती है ?
- (A) चूना पत्थर और तनु H₂SO₄
- (B) मार्बल पाउडर और तनु HCI
- (C) सोडियम बाईकार्बोनेट और तनु H₂SO₄
- (D) सोडियम कार्बोनेट और तनु HCI
1521. आग बुझाने वाली गैस है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड
- (C) नाइट्रोजन
- (D) हाइड्रोजन
ADVERTISEMENT
1522. इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस कांच का उपयोग किया जाता है ?
- (A) पायरेक्स कांच
- (B) फ्लिंट कांच
- (C) फाइबर कांच
- (D) क्राउन कांच
1523. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं है ?
- (A) नियान
- (B) हाइड्रोजन
- (C) ऑर्गन
- (D) हीलियम
1524. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती हैं , परन्तु ग्रेफाईट विद्युत का सुचालक है ,क्योंकि ?
- (A) .इसमें शिथिलतः बद्धः इलेक्ट्रॉन होते हैं
- (B) यह भंगुर है
- (C) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है
- (D) यह कार्बन का एक प्रतिरूप है
1525. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है ?
- (A) He
- (B) Ar
- (C) Ne
- (D) Kr
1526. निम्नलिखित अम्लों में से कौन-सा खनिज अम्ल है ?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (B) एस्कार्बिक अम्ल
- (C) टार्टरिक अम्ल
- (D) सिट्रिक अम्ल
1527. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमे पाया जाता है ?
- (A) वसा
- (B) विटामिन
- (C) प्रोटीन
- (D) इनमे से कोई भी नही
ADVERTISEMENT
1528. निम्न में से कौन सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?
- (A) आइसक्रीम
- (B) लकड़ी
- (C) कांच
- (D) अमोनिया
1529. स्फटिक निम्न में से किसका क्रिस्टलीय रूप है ?
- (A) कांच
- (B) सिलिका
- (C) एलुमिना
- (D) चुना पत्थर
1530. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है , वह है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ऑक्सीजन
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook