Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1591. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ?
- (A) इलेक्ट्रॉन
- (B) न्यूट्रॉन
- (C) प्रोटॉन
- (D) परमाणु
ADVERTISEMENT
1592. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन सा सबसे छोटा कण स्वतन्त्र रूप से रह सकता है ?
- (A) ऋणायन
- (B) धनायन
- (C) परमाणु
- (D) अणु
1593. द्रव्यमान संख्या' किसका योग है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटान
- (B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रान
- (C) प्रोटान और न्यूट्रान
- (D) केवल प्रोटान
1594. किसी परमाणु के द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं ?
- (A) परमाणु संख्या
- (B) द्रव्यमान क्षति
- (C) इलेट्रॉनों की संख्या
- (D) परमाणु क्रमांक
1595. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और आवेश नही होता ,किन्तु प्रचक्रण होता है ?
- (A) प्रोटॉन
- (B) न्यूट्रॉन
- (C) मेसॉन
- (D) इलेक्ट्रॉन
1596. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे इलेक्ट्रॉन की कुल उर्जा ?
- (A) का शुन्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
- (B) कभी भी धनात्मक नही हो सकती
- (C) सदा धनात्मक होती है
- (D) ऋणात्मक नही हो सकती
ADVERTISEMENT
1597. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
- (A) β कण
- (B) γ किरण
- (C) X किरण
- (D) α कण
1598. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?
- (A) बोहर
- (B) रदरफोर्ड
- (C) जेम्स चेडविक
- (D) थॉमसन
1599. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है ?
- (A) N-14
- (B) C-12
- (C) H-1
- (D) O-16
1600. पोजीट्रोंन किसका प्रतिकरण है ?
- (A) न्यूट्रॉन परमाणु संख्या
- (B) न्यूट्रॉन
- (C) इलेक्ट्रॉन
- (D) इनमें से कोई नहीं
1601. नाभिक की द्रव्यमान संख्या ?
- (A) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है
- (B) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
- (C) कभी उसके परमाणु क्रमांक से ज्यादा तो कभी उसके बराबर होता है
- (D) सदा उसके परमाणु क्रमांक से ज्यादा होती है
1602. निम्न में किसने आणविक सिद्धांत को प्रतिपादित किया ?
- (A) अल्बर्ट आइन्सटीन
- (B) जॉन डॉल्टन
- (C) बेंजामिन फ्रैंकलिन
- (D) मैडम क्युरी
ADVERTISEMENT
1603. प्रोटान की उर्जा (E) संवेग (P) तथा वेग (c) में सही सन्बन्ध है ?
- (A) p = BC
- (B) p = C/E
- (C) p = E/C
- (D) p =EC²
1604. एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉन की चारो क्वांटम संख्याएँ आपस में समान नही हो सकती ,यह नियम किस वैज्ञानिक से सम्बंधित है ?
- (A) फैराडे
- (B) आरहेनियस
- (C) हुन्ड्स
- (D) पाउली
1605. रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वांटम संख्या का सम्बन्ध है ?
- (A) आवृति से
- (B) आमाप से
- (C) चक्रण से
- (D) अभिविन्यास से
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook