Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1546. इनमे से कौन-सी गैस जो इनर्ट गैस नहीं है ?
- (A) नियोन
- (B) फ्रीऑन
- (C) जीनोन
- (D) हीलियम
ADVERTISEMENT
1547. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?
- (A) केवेंडिश
- (B) प्रिस्टले
- (C) बॉयल
- (D) चार्ल्स
1548. किस तत्व को रसायन विज्ञान में आवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) नाइट्रोजन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) कार्बन
1549. किसी तत्व के समस्थानिक के बीच अंतर किनकी भिन्न संख्या की उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन
- (B) फोटॉन
- (C) प्रोटॉन
- (D) न्यूट्रॉन
1550. किसी तत्व के समस्थानिक किन गुणों के कारण भिन्न होते है ?
- (A) न्यूट्रॉन परमाणु संख्या
- (B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन संख्या
- (C) परमाणु द्रव्यमान और परमाणु संख्या
- (D) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन संख्या
1551. ₁₇CI³⁵ तथा ₁₇CI³⁷ क्या है ?
- (A) समावयवी
- (B) स्माकृतिक
- (C) समभारिक
- (D) समस्थानिक
ADVERTISEMENT
1552. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाए जाते हैं ?
- (A) लेड
- (B) युरेनियम
- (C) हाइड्रोजन
- (D) पोलोनियम
1553. पोलोनियम में समस्थानिको की संख्या है ?
- (A) 25
- (B) 27
- (C) 29
- (D) 31
1554. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) प्लूटोनियम
- (C) कार्बन
- (D) युरेनियम
1555. परिसंचरण तंत्र में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का पयोग किया जाता है ?
- (A) Co - 60
- (B) As -74
- (C) I-131
- (D) Na - 24
1556. Co - 60 का प्रयोग आमतोर पर विकिरण चिकित्सा तथा कैंसर जैसे रोगों में होता है , क्योंकि यह उत्सर्जित करता है ?
- (A) α किरणे
- (B) β किरणे
- (C) γ किरणे
- (D) इनमे से सभी
1557. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किय जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन सा है ?
- (A) I - 131
- (B) Na - 24
- (C) P - 32
- (D) Co - 60
ADVERTISEMENT
1558. वैसे नाभिक जिनमे न्यूट्रॉनो की संख्या समान , परन्तु प्रोटॉनो की संख्या भिन्न हो , कहलाते हैं ?
- (A) समभारिक
- (B) समस्थानिक
- (C) समन्यूट्रॉनिक
- (D) समइलेक्ट्रॉनिक
1559. आइसोटोन होते है ?
- (A) समान संख्या वाले न्युक्लियोंन
- (B) समान संख्या वाले न्यूट्रॉन
- (C) समान संख्या वाले प्रोटॉन
- (D) इनमें से कोई नहीं
1560. ₃₆Kr⁸⁶ तथा ₃₇Kr⁸⁷ क्या कहलाते हैं ?
- (A) समइलेक्ट्रॉनिक
- (B) समन्युट्रानिक
- (C) समभारिक
- (D) समस्थानिक
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook