Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1606. क्वांटम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है ?

  • (A) कक्षीय क्वांटम संख्या
  • (B) चुम्बकीय क्वांटम संख्या
  • (C) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
  • (D) मुख्य क्वांटम संख्या

ADVERTISEMENT

1607. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है ?

  • (A) न्यूट्रॉन की संख्या
  • (B) इलेट्रॉनों की संख्या
  • (C) प्रोटॉनो की संख्या
  • (D) उपरोक्त सभी

1608. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते है ?

  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 21
  • (D) कोई निश्चित सीमा नहीं

1609. एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन तथा 10 न्यूट्रॉन है ,उसकी द्रव्यमान संख्या होगी ?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 13
  • (D) 19

1610. ₈₈Ra²²⁶ (रेडियम) के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉनों की संख्या क्रमशः है ?

  • (A) 88 एवं 138
  • (B) 226 एवं 88
  • (C) 88 एवं 226
  • (D) 138 एवं 88

1611. जिस तत्व में के परमाणु में 2 प्रोटॉन , 2 न्यूट्रॉन तथा 2 इलेक्ट्रॉन हों , उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8

ADVERTISEMENT

1612. ₁₉K⁴º में इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?

  • (A) 15
  • (B) 17
  • (C) 19
  • (D) 23

1613. यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बहरी कक्षा हो ,तो इसमे इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?

  • (A) 17
  • (B) 18
  • (C) 19
  • (D) 22

1614. किसी परमाणु की परमाणु संख्या Z है तथा उसकी द्रव्यमान संख्या M है,तो इसके नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी ?

  • (A) M-Z
  • (B) M x Z
  • (C) M/Z
  • (D) M+Z

1615. निम्नलिखित में से कौन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है ?

  • (A) 1s², 2s²2p⁶2d¹º,3s²
  • (B) 1s², 2s²2p⁵
  • (C) 1s², 2s²2p⁶2d¹º,3s¹
  • (D) 1s²

1616. 1s², 2s²2p⁶ किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?

  • (A) Ne और Na⁺
  • (B) Ne और F
  • (C) Na⁺ और F
  • (D) Na और Ne

1617. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?

  • (A) 2,8,8,2
  • (B) 2,6,8,4
  • (C) 2,10,8
  • (D) 2,8,10

ADVERTISEMENT

1618. ₁₃AI²⁷ की इलेक्ट्रॉनिक संरचना है ?

  • (A) 2,8,3
  • (B) 2,8,1,2
  • (C) 3,8,2
  • (D) 2,8,2,1

1619. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरचना सोडियम आयन की है ?

  • (A) 2,8
  • (B) 2,8,8
  • (C) 2,8,7
  • (D) 2,8,1

1620. स्वर्ण पत्र से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की थी ?

  • (A) β किरणें
  • (B) γ किरणें
  • (C) X किरणें
  • (D) α किरणें

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook