Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question
हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz
91. दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना, गाना किसने लिखा है ?
- (A) शैलेन्द्र
- (B) प्रदीप
- (C) नीरज
- (D) एम. जी. हशमत
ADVERTISEMENT
92. ऐ मेरे वतन के लोगो किस फिल्म का गाना है ?
- (A) हकीकत
- (B) हिंदुस्तान की कसम
- (C) लीडर
- (D) किसी फिल्म का नहीं
93. नन्हा-मुन्ना रही हूँ देश का सिपाही हूँ, किस फिल्म का गाना है ?
- (A) काबुलीवाला
- (B) मदर इंडिया
- (C) गाइड
- (D) सं ऑफ इंडिया
94. हिंदी फिल्म जूली का अंग्रेजी गाना माई हॉर्ट इज बीटिंग किसने लिखा है ?
- (A) हृदय नाथ मंगेशकर
- (B) हेमलता
- (C) हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय
- (D) हरिवंश राय बच्चन
95. कैफी आजमी ने पहला गाना किस फिल्म के लिए लिखा था ?
- (A) हरियाला सावन
- (B) नौबहार
- (C) बुजदिल
- (D) प्यार का बंधन
96. साहिर लुधियानवी गीतकार बनने के पहले क्या करते थे ?
- (A) वकालत
- (B) अध्यापन
- (C) व्यापार
- (D) पत्रकारिता
ADVERTISEMENT
97. कैफी आजमी ने इनमें से किस फिल्म में गीत नहीं लिखे हैं ?
- (A) पूर्णिमा
- (B) हकीकत
- (C) पाकीजा
- (D) अर्थ
98. इनमें से किस फिल्म के गीत योगेश ने नहीं लिखे हैं ?
- (A) आनंद
- (B) मिली
- (C) डर
- (D) रजनीगंधा
99. प्रेम धवन ने गीतकार के रूप में किस फिल्म से अपना कैरियर शुरू किया ?
- (A) जिद्दी
- (B) उपकार
- (C) कैद
- (D) सच्चा झूठा
100. इंदीवर की पहली फिल्म तो इंसाफ थी, उन्हें प्रसिद्धि किस फिल्म से मिली ?
- (A) मल्हार
- (B) सफर
- (C) जॉनी मेरा नाम
- (D) सरस्वती चंद्र
101. इंदीवर के इन गीतों में से कौन सा गीत युगल गीत है ?
- (A) समझौता गमों से कर लो
- (B) मधुबन खुशबू देता है
- (C) झुके जो तेरा नैना
- (D) छोड़ दे सारी दुनिया
102. इनमें से किस गीतकार की सफलता का दरवाजा उनतीस वर्षों तक संघर्ष करने के बाद खुला ?
- (A) देव कोहली
- (B) अनजान
- (C) एम. जी. हशमत
- (D) संतोषानंद
ADVERTISEMENT
103. आनंद बख्शी ने चौवालीस वर्षों में कुल कितने गीत लिखे ?
- (A) 2000
- (B) 4000
- (C) 6000
- (D) 8000
104. किशोर कुमार की चरों पत्नियाँ संयोगवश मुंबई के एक ही इलाके की रहनेवाली थीं, वह इलाका कौन सा था ?
- (A) कोलाबा
- (B) जुहू
- (C) अँधेरी
- (D) बांद्रा
105. इनमें से किस फ़िल्मी हस्ती के नाम के पहले डॉ. नहीं लिखा जाता ?
- (A) राही मासूम रजा
- (B) उत्पल दत्त
- (C) भूपेन हजारिका
- (D) श्रीराम लागू
Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook