Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

136. देश में लगभग पैंतीस वर्षों में बनी मूक फिल्मों की कुल संख्या कितनी रही ?

  • (A) 1050
  • (B) 1100
  • (C) 1201
  • (D) 1250

ADVERTISEMENT

137. अशोक कुमार का मूल नाम क्या था ?

  • (A) शैलेन्द नाथ गांगुली
  • (B) कुमुद लाल गांगुली
  • (C) शैलेन्द घोष
  • (D) चन्दन मुखर्जी

138. लोग गोविन्दा को प्यार से किस नाम से संबोधित करते हैं ?

  • (A) चीचीं
  • (B) चीची
  • (C) चींची
  • (D) चींचीं

139. किशोर कुमार का असली नाम क्या था ?

  • (A) आशीष कुमार गांगुली
  • (B) चंदन लाल गांगुली
  • (C) नंदन लाल गांगुली
  • (D) आभास कुमार गांगुली

140. जॉनी वाकर का असली नाम क्या था ?

  • (A) बदरुद्दीन काजी
  • (B) सहाबुद्दीन
  • (C) जॉन वैकर
  • (D) तसलीमुद्दीन

141. राज कपूर ने आर. के. फिल्म्स बैनर की स्थापना कब की ?

  • (A) सन् 1946
  • (B) सन् 1948
  • (C) सन् 1950
  • (D) सन् 1952

ADVERTISEMENT

142. हिंदी फिल्मों के इतिहास में वह कौन सी एकमात्र फिल्म है, जो लगभग पूरी-की-पूरी फ्लैक्श बैंक में है ?

  • (A) जंजीर
  • (B) प्रतिघात
  • (C) शक्ति
  • (D) सौदागर

143. जंपिंग जैक किसे कहा जाता रहा है ?

  • (A) शम्मी कपूर
  • (B) विवेक ओबेरॉय
  • (C) महमूद
  • (D) जितेंद्र

144. एंग्री यंगमैन किसे कहा गया है ?

  • (A) अमिताभ बच्चन
  • (B) प्राण
  • (C) गुलशन ग्रोवर
  • (D) शेट्टी

145. राज कपूर की कौन सी फिल्म साढ़े तीन घंटे की थी ?

  • (A) मेरा नाम जोकर
  • (B) बूट पॉलिश
  • (C) आग
  • (D) संगम

146. ट्रेजडी किंग किसे कहा जाता है ?

  • (A) कुंदन लाल सहगल
  • (B) बलराज साहनी
  • (C) गुरुदत्त
  • (D) दिलीप कुमार

147. लता मंगेशवर को क्या कहा जाता रहा है ?

  • (A) सुर-समाग्री
  • (B) मल्लिका-ए-तरन्नुम
  • (C) स्वर-सम्राज्ञी
  • (D) एशियाई कोकिला

ADVERTISEMENT

148. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया ?

  • (A) सन् 1952
  • (B) सन् 1954
  • (C) सन् 1956
  • (D) सन् 1957

149. दादा साहब फल्के पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया था ?

  • (A) सन् 1960
  • (B) सन् 1965
  • (C) सन् 1970
  • (D) सन् 1977

150. विदेशी फिल्मों को ऑस्कर पुरस्कार देने की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) सन् 1954
  • (B) सन् 1956
  • (C) सन् 1958
  • (D) सन् 1960

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook