Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question
हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz
76. कृष्ण गोपाल द्वारा निर्देशित किस अधूरी फिल्म को ऋषिकेश मुकर्जी ने पूरा किया था ?
- (A) गोदान
- (B) खूबसूरत
- (C) गोलमाल
- (D) गबन
ADVERTISEMENT
77. आग का निर्देशन करते वक्त राज कपूर की उम्र कितनी थी ?
- (A) 22 वर्ष
- (B) 24 वर्ष
- (C) 26 वर्ष
- (D) 28 वर्ष
78. इनमें से किस फिल्म को शशि कपूर ने नहीं बनाया है ?
- (A) अजूबा
- (B) जुनून
- (C) कलयुग
- (D) विजेता
79. बॉलीवुड की फिल्म फैक्टरी इनमें से किसे कहा जाता है ?
- (A) सतीश कौशिक
- (B) संजय लीला भन्साली
- (C) रामगोपाल वर्मा
- (D) मधुर भंडारकर
80. बिग बजटवाली फिल्मों का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
- (A) आई. एस. जौहर
- (B) एस. एस. वासन
- (C) भरत व्यास
- (D) यश जौहर
81. इनमें से किस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम् ने नहीं किया है ?
- (A) रोजा
- (B) मिशन कश्मीर
- (C) बॉम्बे
- (D) दिल से
ADVERTISEMENT
82. शोले, किसने बनाई थी ?
- (A) शक्ति सामंत
- (B) जी. पी. सिप्पी
- (C) के. सी. बोकाड़िया
- (D) राजकुमार संतोषी
83. इंदिरा-शासन पर केंद्रित किस्सा कुरसी का किसने बनाई थी ?
- (A) नासिर हुसैन
- (B) अमृत नाहटा
- (C) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी
- (D) एम. एस. सथ्यू
84. फिल्म उद्योग में सुभाष घई को क्या कहा जाता है ?
- (A) सेकंड शोमैन
- (B) मॉडर्न शोमैन
- (C) पॉपुलर शोमैन
- (D) जूनियर शोमैन
85. गुलजार ने इनमें से किस फिल्म का निर्देशन नहीं किया है ?
- (A) किताब
- (B) लिबास
- (C) खूबसूरत
- (D) खुशबू
86. किसकी फिल्म में यथार्थ परक दिखने के लिए शबाना आजमी को अपने केश मुंड़वाले पड़े थे ?
- (A) मीरा नायर
- (B) पूजा भट्ट
- (C) विजया मेहता
- (D) दीपा मेहता
87. दुश्मन इनमें से किसकी पहली फिल्म है ?
- (A) पूजा भट्ट
- (B) तनूजा चंद्रा
- (C) एकता कपूर
- (D) कल्पना लाजमी
ADVERTISEMENT
88. इनमें से किस महिला निर्देशक की फ़िल्में प्रायः विवाद और विरोध का कारण बनती हैं ?
- (A) सईं परांजपे
- (B) पूजा भट्ट
- (C) साधना
- (D) दीपा मेहता
89. हृदय मंथन का निर्माण और निर्देशन इनमें से किसने किया था ?
- (A) मधुबाला
- (B) जदद्न बाई
- (C) देविका रानी
- (D) नरगिस
90. उपकार के लोकप्रिय गीत मेरे देश की धरती सोना उगले को किसने लिखा है ?
- (A) प्रदीप
- (B) गुलशन बावरा
- (C) बदायूँनी इंदीवर
- (D) शकील
Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook