Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

121. मनोरंजन कर से छूट प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?

  • (A) हकीकत
  • (B) झनक झनक पायल बाजे
  • (C) शहीद
  • (D) अमृत मंथन

ADVERTISEMENT

122. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय सिनेमा का पितामह' कहा जाता है?

  • (A) दादा साहेब फाल्के
  • (B) धुंडिराज गोविन्द फालके
  • (C) A और B दोनों
  • (D) मणि सेठना

123. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय सिनेमा को कॉलीवुड के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) मलयालम सिनेमा
  • (B) पंजाबी सिनेमा
  • (C) तमिल सिनेमा
  • (D) मराठी सिनेमा

124. निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली स्वदेशी, रंगीन फिल्म थी?

  • (A) देवदास
  • (B) आलम आरा
  • (C) पाथेर पांचाली
  • (D) किसान कन्या

125. निम्नलिखित में से किसने सिनेमैटोग्राफ का आविष्कार किया था ?

  • (A) धीरेंद्र नाथ गांगुली
  • (B) लुमायर ब्रदर्स
  • (C) मणि सेठना
  • (D) दादा साहेब फाल्के

126. निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला सिनेमा थियेटर का निर्माण किया था?

  • (A) लुमियर ब्रदर्स
  • (B) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
  • (C) मणि सेठना
  • (D) दादा साहेब फाल्के

ADVERTISEMENT

127. भारत में पहली किस विदेशी फिल्म का प्रदर्शन किया गया था?

  • (A) मैजिक लैंप
  • (B) सी बर्थ
  • (C) लाइफ ऑफ़ क्राइस्ट
  • (D) अरैवल ऑफ़ दी ट्रेन

128. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहली पूर्ण स्वदेशी मूक फीचर फिल्म बनाई थी?

  • (A) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
  • (B) लुमियर ब्रदर्स
  • (C) मणि सेठना
  • (D) दादा साहेब फाल्के

129. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सिनेमा की पहली भारतीय महिला निर्माता और निर्देशक थीं?

  • (A) अर्देशिर ईरानी
  • (B) फातिमा बेगम
  • (C) डब्लू एम् खान
  • (D) आलम आरा

130. संगीतकार रवि की पहली फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) एक फूल दो माली
  • (B) काजल
  • (C) वचन
  • (D) नागिन

131. वसंत देसाई द्वारा संगीत-निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?

  • (A) मौज
  • (B) शोभा
  • (C) आँख की शर्म
  • (D) औरत

132. नौशाद ने किस फिल्म के साथ-निर्देशित के क्षेत्र में कदम रखा था ?

  • (A) प्रेमनगर
  • (B) पाकीजा
  • (C) गंगा यमुना
  • (D) बैजू बावरा

ADVERTISEMENT

133. सी रामचंद्र ने पहली बार संगीत-निर्देशन किस फिल्म के लिए किया था ?

  • (A) आनंदमठ
  • (B) भूत बँगला
  • (C) सुखी जीवन
  • (D) तीसरी कसम

134. मनमोहन द्वारा संगीतबद्ध पहली फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) आशियाना
  • (B) आँखें
  • (C) अनपढ़
  • (D) अदालत

135. तलत महमूद और मुकेश को गाने का मौका पहली बार किसने दिया था ?

  • (A) ओ. पी. नैयर
  • (B) वसंत देसाई
  • (C) खेमचंद प्रकाश
  • (D) अनिल विश्वास

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook