Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

196. कुंदन लाल सहगल के समय के सुपरिचित गायक के.सी. डे प्रसिद्ध गायक मन्ना डे के कौन थे ?

  • (A) पिता
  • (B) चाचा
  • (C) भाई
  • (D) कोई नहीं

ADVERTISEMENT

197. महेंद्र कपूर ने पहली बार किस फिल्म के लिए गीत गाया था ?

  • (A) पूरब और पश्चिम
  • (B) मदमस्त (सन् 1953)
  • (C) नवरंग (सन् 1952)
  • (D) सोहनी-महिवाल

198. वह ऐसी कौन सी एकमात्र फिल्म है, जिसके लिए मो. रफी और के.एल. सहगल ने एक साथ गाना (रुही-रुही मेरे सपनों की रानी") गाया है ?

  • (A) अनमोल घड़ी
  • (B) चौदहवीं का चाँद
  • (C) बैजू बावरा
  • (D) शाहजहाँ

199. मो. रफी द्वारा गाया हुआ अंतिम गीत किस फिल्म का है ?

  • (A) गाँव की गोरी
  • (B) लोफर
  • (C) समझौता
  • (D) आसपास

200. 'मोम की गुड़िया' के गीत 'बागों में बहार आई' में पुरुष स्वर किस फिल्मी हस्ती का है ?

  • (A) दिलीप कुमार
  • (B) आनंद बख्शी
  • (C) प्राण
  • (D) इंदीवर

201. 'रजिया सुल्तान' के एक गाने 'आई जंजीर की आवाज खुदा खैर करे' को एक जाने-माने रेडियो-उद्घोषक ने गाया था। उनका नाम क्या है ?

  • (A) मनोहर महाजन
  • (B) ब्रजभूषण साहनी
  • (C) कब्बन मिर्जा
  • (D) किशन शर्मा

ADVERTISEMENT

202. मुकेश ने राज कपूर के लिए पहली बार किस फिल्म के लिए गाना गाया था ?

  • (A) आवारा
  • (B) श्री 420
  • (C) बरसात
  • (D) आग

203. एक प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के संगीत-निर्देशन में दूसरे प्रसिद्ध गायक मो. रफी ने किस फिल्म के लिए गाना गाया है ?

  • (A) चलती का नाम गाड़ी
  • (B) झुमरू
  • (C) शाबाश डैडी
  • (D) पड़ोसन

204. 'बेनाम' के शीर्षक गीत 'मैं बेनाम हो गया' को किसने गाया है ?

  • (A) यसुदास
  • (B) मनहर उधास
  • (C) पंकज उधास
  • (D) नरेंद्र चंचल

205. मन्ना डे ने पहली बार किस फिल्म के लिए गाना गाया था ?

  • (A) रामराज्य
  • (B) वक्त
  • (C) भरतमिलाप
  • (D) उपकार

206. इनमें से कौन सा गाना कुंदन लाल सहगल द्वारा गाया हुआ नहीं है ?

  • (A) दिल जलता है
  • (B) बाजार से गुजरा हूँ
  • (C) सो जा राजकुमारी
  • (D) इक बँगला बने न्यारा

207. इनमें से किसके द्वारा गाए हुए गीत को अमिताभ बच्चन पर नहीं फिल्माया गया है ?

  • (A) मन्ना डे
  • (B) किशोर कुमार
  • (C) नरेंद्र चंचल
  • (D) मुकेश

ADVERTISEMENT

208. 'बाबुल मोरा नैहर छूटल जाए' गीत को सहगल ने पूरी ऑर्केस्ट्रा के साथ सड़क पर टहलते हुए रिकॉर्ड कराया था। यह गीत किस फिल्म का है ?

  • (A) मोहब्बत के आँसू
  • (B) स्ट्रीट सिंगर
  • (C) सुबह का सितारा
  • (D) चंडीदास

209. गायक तलत महमूद ने एक दर्जन फिल्मों में अभिनय भी किया है। इनमें से किस फिल्म में उन्होंने अभिनय नहीं किया है ?

  • (A) दिल-ए-नादाँ
  • (B) वारिस
  • (C) आरजू
  • (D) रफ्तार

210. तलत महमूद ने किस फिल्म से अपना (गायक का) कैरियर शुरू किया ?

  • (A) संगदिल
  • (B) बाबुल
  • (C) आरजू
  • (D) रफ्तार

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook