Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

91. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया ?

  • (A) 1942
  • (B) 1943
  • (C) 1913
  • (D) 1911

ADVERTISEMENT

92. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई ?

  • (A) 1921 में
  • (B) 1934 में
  • (C) 1937 में
  • (D) 1939 में

93. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?

  • (A) 1908
  • (B) 1909
  • (C) 1907
  • (D) 1911

94. पटना कलम अथवा पटना शैली का अंतिम चित्रकार किसे मन जाता है ?

  • (A) नन्दलाल बसु को
  • (B) अवधेश कुमार सिन्हा
  • (C) ईश्वरी प्रसाद को
  • (D) केदार शर्मा को

95. बिस्मिल्लाह खां संबंधित थे ?

  • (A) संतूर वादन से
  • (B) तबला वादन से
  • (C) बांसुरी वादन से
  • (D) शहनाई वादन से

96. गोपाल सिंह नेपाली ने निम्नलिखित में किस पत्र-पत्रिका का सम्पादन नहीं किया ?

  • (A) सुधा
  • (B) हंस
  • (C) प्रभात
  • (D) दी मुरली

ADVERTISEMENT

97. महाकवि विद्यापति किस युग के कवि थे ?

  • (A) आधुनिक काल के
  • (B) प्रागैतिहासिक काल के
  • (C) मध्यकाल के
  • (D) प्राचीन काल के

98. दिनकर जी अपनी किस रचना से राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित हुए ?

  • (A) उर्वशी
  • (B) हुंकार
  • (C) धूप-छाँव
  • (D) रेणुका

99. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से थे ?

  • (A) कांग्रेस पार्टी
  • (B) किसान सभा
  • (C) सोशलिस्ट पार्टी
  • (D) कम्युनिष्ट पार्टी

100. डॉ राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

101. राजकुमार शुक्ला किस गांव के निवासी थे ?

  • (A) मुरली खेर के
  • (B) मुरली भरहवा के
  • (C) मुरली भीत के
  • (D) मुरलीधर के

102. सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे ?

  • (A) डंडी मार्च
  • (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (C) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (D) इनमें से किसी के साथ नहीं

ADVERTISEMENT

103. कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया ?

  • (A) पंजाब
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) बंगाल
  • (D) बिहार

104. कुँवर सिंह राजा थे ?

  • (A) हमीरपुर के
  • (B) रामपुर के
  • (C) जगदीशपुर के
  • (D) धीरपुर के

105. कुँवर सिंह के विरुद्ध आरा में अंग्रेजी फौज का नेतृत्व करने वाला पहला सेनानायक इनमें कौन था ?

  • (A) मिलमैन
  • (B) कैप्टेन डनवर
  • (C) लूगार्ड
  • (D) कैप्टन ली ग्रांड

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook