Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

121. गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया ?

  • (A) पटना
  • (B) बेतिया
  • (C) चम्पारण
  • (D) छपरा

ADVERTISEMENT

122. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) चितरंजन दास
  • (B) हकीम अजमल खान
  • (C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • (D) एस. एन. बनर्जी

123. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ ?

  • (A) 1930 में
  • (B) 1931 में
  • (C) 1932 में
  • (D) 1935 में

124. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था ?

  • (A) असहयोग आंदोलन का
  • (B) खिलाफत आंदोलन का
  • (C) भारत छोडो आंदोलन का
  • (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का

125. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितंबर में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था।

  • (A) फणीन्द्रनाथ घोष
  • (B) भगत सिंह
  • (C) अजय घोष
  • (D) ज्योतिन्द्रनाथ

126. चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था ?

  • (A) जय प्रकाश नारायण
  • (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • (C) अनुग्रह नारायण सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

127. गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

  • (A) तिनकठिया
  • (B) इजारादारी
  • (C) जेनमीज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

128. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी ?

  • (A) पटना
  • (B) शाहाबाद
  • (C) भागलपुर
  • (D) चम्पारण

129. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?

  • (A) अलीवर्दी खाँ
  • (B) मीर कासिम
  • (C) मीर जाफर
  • (D) सिराजुद्दौला

130. निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?

  • (A) ओमी चंद
  • (B) मानिक चन्द
  • (C) शिताब राय
  • (D) राय दुर्लभ

131. गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स
  • (B) लार्ड हार्डिंग
  • (C) लार्ड कार्नवालिस
  • (D) सर जॉन शोर

132. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?

  • (A) पीर अली खान
  • (B) कुशल सिंह
  • (C) जुधार सिंह
  • (D) कुंवर सिंह

ADVERTISEMENT

133. 1830 के दशक में पटना नगर केंद्र था ?

  • (A) वहाबी आंदोलन का
  • (B) संन्यासी विद्रोह का
  • (C) मुंडा विद्रोह का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

134. 1866-86 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान करें ?

  • (A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
  • (B) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
  • (C) दरभंगा एवं चम्पारण
  • (D) मधुबनी एवं बेगूसराय

135. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ?

  • (A) ऐवाज
  • (B) नासिरुद्दीन महमूद
  • (C) मलिक जानी
  • (D) अली मदीन

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook