बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान
31. झारखंड बिहार से कब पृथक हुआ ?
- (A) 15 नवम्बर 2000
- (B) 25 नवम्बर 2001
- (C) 23 नवम्बर 2002
- (D) इनमें से कोई नहीं
32. बिहार और उड़ीसा का विभाजन हुआ ?
- (A) 1932 में
- (B) 1936 में
- (C) 1937 में
- (D) 1938 में
33. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे ?
- (A) जयप्रकाश नारायण
- (B) सुभाष चंद्र बोस
- (C) सत्य भक्त
- (D) इनमें से कोई नहीं
34. बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र 'बिहारी' के सम्पादक थे ?
- (A) बाबूजी प्रसाद
- (B) बाबू गोपाल
- (C) बाबू माहेश्वर प्रसाद
- (D) बाबू राम प्रसाद
35. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ ?
- (A) हरिपुरा
- (B) रामगढ़
- (C) गया
- (D) पटना
36. बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई ?
- (A) सहजानंद सरस्वती
- (B) जय प्रकाश नारायण
- (C) स्वामी अग्निवेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
37. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन इस सन् में हुआ ?
- (A) फरवरी, 1931
- (B) जनवरी, 1933
- (C) मार्च, 1929
- (D) अप्रैल, 1922
38. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?
- (A) 1911
- (B) 1912
- (C) 1813
- (D) 1814
39. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे ?
- (A) मौलवी अहमदुल्लाह
- (B) कुंवर सिंह
- (C) तांत्या टोपे
- (D) इनमें से कोई नहीं
40. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?
- (A) शेरशाह ने
- (B) हुमायूँ
- (C) इब्राहीम लोदी
- (D) इनमें से कोई नहीं