Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
946. साल 1946 के समय में गठित “अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता” इनमें से किसने की थी ?
- (A) सी. राजगोपालाचारी
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) वल्लभ भाई पटेल
- (D) राजेन्द्र प्रसाद
ADVERTISEMENT
947. “मौर्य साम्राज्य” के अंदर प्रचलित मुद्रा का नाम इनमें से क्या था ?
- (A) पण
- (B) काकणी
- (C) तोल
- (D) दीनार
948. “रजिया बेगम” को सत्ताच्युत करने में इनमें से किसका हाथ था ?
- (A) मंगोलों का
- (B) अरबों का
- (C) अफगानों का
- (D) तुर्की का
949. स्वराज पार्टी की स्थापना दिए गए कौन से साल में की गई थी ?
- (A) 1920 में
- (B) 1923 में
- (C) 1925 में
- (D) 1919 में
950. साल 1919 में कहाँ पर, जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था ?
- (A) कलकत्ता
- (B) चंडीगढ़
- (C) नागपुर
- (D) अमृतसर
951. “करो या मरो का मन्त्र” इनमें से किसके द्वारा दिया गया था ?
- (A) सी. वी. रमन
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) पी. सी. राय
- (D) जे. सी. बोस
ADVERTISEMENT
952. दिए गए कौन से जिले में “प्रसिद्ध ऐतिहासिक” स्थल हम्पी, इनमें से उपस्थित है ?
- (A) रायचुर
- (B) बेल्लारी
- (C) गुलबर्गा
- (D) बीजापुर
953. राज्य संबंधों में उलेमा के “दखल का विरोध” इनमें से किस सुल्तान, किया था ?
- (A) अलाउद्दीन खल्जी ने
- (B) फिरोज शाह तुगलक ने
- (C) बलबन ने
- (D) कोई नहीं इनमें से
954. “मौर्य काल” के समय में शिक्षा का सबसे अधिक प्रसिद्ध केंद्र इनमें से कौन सा था ?
- (A) वैशाली
- (B) उज्जैन
- (C) नालंदा
- (D) तक्षशिला
955. रणजीत सिंह इनमें से कौन सी मिसल से संबंधित है ?
- (A) रामगढ़िया
- (B) सुकरचकिया
- (C) संधावालिया
- (D) अहलूवालिया
956. ‘स्वदेश वाहिनी’ के संविदा संपादक का नाम क्या था ?
- (A) सी. आर. रेड्डी
- (B) के. रामकृष्ण पिल्लै
- (C) सी. एन मुदालियर
- (D) कोई नहीं इनमें से
957. साला 1878 का “वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट” इनमें से किस ने रद्द कर दिया था ?
- (A) लार्ड लिटन
- (B) लार्ड रिपन
- (C) लार्ड मिण्टो
- (D) लार्ड कर्जन
ADVERTISEMENT
958. इनमें से किस की समाधि के वजह से नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
- (A) गुरु अंगद
- (B) गुरु अर्जुनदेव
- (C) गुरु रामदास
- (D) गुरु गोविंद सिंह
959. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?
- (A) चन्द्रगुप्त
- (B) भानुगुप्त
- (C) ब्रह्यगुप्त
- (D) कोई नहीं इनमें से
960. भारत के अंदर “बीबी का मकबरा” दिए गए कौन सी जगह पर उपस्थित है ?
- (A) बीजापुर में
- (B) औरंगाबाद में
- (C) सीकरी में
- (D) हैदराबाद में
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook