Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

901. यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोर और अफीम क्षेत्र कहा से प्राप्त होता था ?

  • (A) बिहार
  • (B) बंगाल
  • (C) गुजरात
  • (D) बिहार

ADVERTISEMENT

902. “शेरशाह के बचपन” का नाम, इनमें से कौन सा था ?

  • (A) बहार खाँ
  • (B) हुसैन खाँ
  • (C) हसन खाँ
  • (D) फरीद खाँ

903. दिए गए कौन से युद्ध को “जीतने के बाद” शेरशाह ने दिल्ली के अंदर “द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना” इनमें से कर दी थी ?

  • (A) कालिंजर का युद्ध
  • (B) चौसा का युद्ध
  • (C) बिलग्राम का युद्ध
  • (D) कोई नहीं इनमें से

904. महात्मा गांधी की हत्या दिए गए कौन से दिन को हो गई थी ?

  • (A) 30 जनवरी 1949
  • (B) 30 जनवरी 1946
  • (C) 30 जनवरी 1947
  • (D) 30 जनवरी 1948

905. जालियांवाला बाग हत्याकांड के अंदर गोली चलाने का आदेश किसने दिया था ?

  • (A) ओ. डायर
  • (B) कर्जन वायली
  • (C) रॉलेट
  • (D) लार्ड साइमन

906. “पाल वंश” का संस्थापक इनमें से कौन था ?

  • (A) देवपाल
  • (B) गोपाल
  • (C) धर्मपाल
  • (D) कोई नहीं इनमें से

ADVERTISEMENT

907. “अजयपाल” का संस्थापक इनमें से कौन था ?

  • (A) भरतपुर के
  • (B) अलवर के
  • (C) अजमेर के
  • (D) कोई नहीं इनमें से

908. इनमें से किसने “सोमपुर महाविहार” का निर्माण इनमें से करवाया था ?

  • (A) विजयसेन
  • (B) धर्मपाल
  • (C) हर्ष
  • (D) कोई नहीं इनमें से

909. मेवाड़ से युद्ध और चित्तौड़ की संधि दिए गए किसके शासन काल के “महत्वपूर्ण उपलब्धि” इनमें से है ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) जहाँगीर

910. “मुगलकाल” के समय में निम्न में से कौन से बंदरगाह में किसको “बाबुल मक्का” भी इनमें से कहा जाता है ?

  • (A) सूरत
  • (B) कालीकट
  • (C) भड़ौच
  • (D) खम्भात

911. किसके द्वारा “आगरा नगर” की स्थापना इनमें से की गई थी ?

  • (A) सिंकंदर लोदी
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) मुहम्मद बिन तुगलक
  • (D) कोई नहीं इनमें से

912. अंतिम शासक “लोदी वंश” का इनमें से कौन था ?

  • (A) दौलत खाँ लोदी
  • (B) बहलोल लोदी
  • (C) इब्राहिम लोदी
  • (D) सिकंदर लोदी

ADVERTISEMENT

913. कौन से “वंश की प्रसिद्ध महिला शासक” इनमें से “रुद्राम्बा” थी ?

  • (A) काकतीय
  • (B) होयसाल
  • (C) यादव
  • (D) कोई नहीं इनमें से

914. साल 1911 तक बिहार इनमें से “किसके अंतर्गत” आता था ?

  • (A) केन्द्रीय प्रान्त
  • (B) कलकत्ता प्रान्त
  • (C) बंगाल महाप्रान्त
  • (D) उत्तरी प्रान्त

915. “विजयनगर साम्राज्य” की स्थापना दिए गए कौन सी सदी में की गई थी ?

  • (A) 15 वीं सदी
  • (B) 13 वीं सदी
  • (C) 16 वीं सदी
  • (D) 14 वीं सदी

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook