Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

916. “राजा बीरबल” की उपाधि इनमें से किस को दी गई थी ?

  • (A) राजा भगवान दास
  • (B) महेश दास
  • (C) बनमाली दास
  • (D) कोई नहीं इनमें से

ADVERTISEMENT

917. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा इनमें से कौन सी थी ?

  • (A) अरबी
  • (B) हिंदी
  • (C) फारसी
  • (D) उर्दू

918. निम्न में से कौन से शासक गुलाम राजवंश के साथ इनमें से संबंधित है ?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) अकबर
  • (C) हुमायूं
  • (D) इल्तुतमिश

919. इनमें से कौन से संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए “नृत्य और गीतों” को माध्यम के रूप में बना लिया था ?

  • (A) ज्ञान देव
  • (B) चंडी दास
  • (C) चैतन्य महाप्रभु
  • (D) शंकर देव

920. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व इनमें से किन के द्वारा किया गया था ?

  • (A) जमनालाल बजाज ने
  • (B) वल्लभ भाई पटेल ने
  • (C) विनोबा भावे ने
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद ने

921. कौन से “सिख गुरु” के मृत्यु के लिए इनमें से औरंगजेब जिम्मेदार है ?

  • (A) गुरु गोविंद सिंह
  • (B) गुरु अंगददेव
  • (C) गुरु रामदास
  • (D) गुरु तेग बहादुर

ADVERTISEMENT

922. अकबर के द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें, दिए गए कौन से किले में पाई जाती हैं ?

  • (A) इलाहाबाद के किले में
  • (B) फतेहपुर सीकरी में
  • (C) लाहौर के किले में
  • (D) आगरा के किले में

923. निम्न में से किस की स्थापना ज्योतिबा फूले, के द्वारा की गई थी ?

  • (A) दलित वर्ग मिशन समाज
  • (B) बहुजन समाज
  • (C) सत्यशोधक समाज
  • (D) दलित वर्ग मिशन समाज

924. इनमें से किस ने महिलाओं के लिए ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका को निकाला था ?

  • (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) केशवचन्द्र सेन
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

925. ‘जातक’ इनमें से किसका ग्रंथ है ?

  • (A) शैव
  • (B) बौद्ध
  • (C) जैन
  • (D) वैष्णव

926. “बुद्ध के गृहत्याग” का प्रतीक इनमें से कौन सा है ?

  • (A) भेड़
  • (B) बैल
  • (C) हाथी
  • (D) घोड़ा

927. भारत के अंदर खोजा गया सबसे पहला और पुराना शहर दिए गए, शहरों में से कौन सा था ?

  • (A) हड़प्पा
  • (B) मोहनजोदड़ों
  • (C) पंजाब
  • (D) सिंध

ADVERTISEMENT

928. चाणक्य इनमें से किस के प्रधानमंत्री थे ?

  • (A) अजातशत्रु
  • (B) अशोक
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) कोई नहीं इनमें से

929. कलिंग पर विजय प्राप्त करने के बाद अशोक महान ने निम्न में से कौन से धर्म को अंगीकार कर लिया था ?

  • (A) जैन
  • (B) हिन्दू
  • (C) बौद्ध
  • (D) जुडिज्म

930. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से, किसकी उपासना थी ?

  • (A) प्रकृति
  • (B) माता
  • (C) त्रिमूर्ति
  • (D) पशुपति

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook