Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

976. दिए गए कौन से बादशाह के “अन्तगर्त मुगल सेना” के अंदर सर्वाधिक “हिन्दू सेनापति” उपस्थित थे ?

  • (A) शेरशाह
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

ADVERTISEMENT

977. ‘लाल-बाल-पाल’ त्रिगुट का कौन सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, का अध्यक्ष इनमें से हुआ था ?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) बिपिन चन्द्र पाल
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) कोई नहीं इनमें से

978. “गुलबदन बेगम” किसकी पुत्री थी ?

  • (A) बाबर की
  • (B) औरंगजेब की
  • (C) शाहजहाँ की
  • (D) हुमायूँ की

979. “गुलबदन बेगम” किसकी पुत्री थी ?

  • (A) बाबर की
  • (B) शाहजहाँ की
  • (C) शाहजहाँ की
  • (D) हुमायूँ की

980. “सात पेगोडा” के नाम से मशहूर पत्थर काटकर बनाए गए मंदिर, बनाने वाले इनमें से कौन थे ?

  • (A) चोल
  • (B) पल्लव
  • (C) चालुक्य
  • (D) राष्ट्रकूट

981. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

  • (A) चित्रांगदा
  • (B) कपालकुंडला
  • (C) चित्रा
  • (D) कोई नहीं इनमें से

ADVERTISEMENT

982. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

  • (A) लार्ड वेवेल
  • (B) लार्ड लिनलिथगो
  • (C) लार्ड इरविन
  • (D) लार्ड कर्जन

983. पहला अध्यक्ष “मुस्लिम लीग” का इनमें से कौन था ?

  • (A) हसन खाँ
  • (B) हमीद खाँ
  • (C) आगा खाँ
  • (D) कोई नहीं इनमें से

984. ‘अभिनव भारत’ नामक अंग्रेजी विरोधी संगठन की स्थापना, इनमें से किसने की थी ?

  • (A) आर. जी. भण्डाकर ने
  • (B) सी. आर. दास ने
  • (C) वी. डी. सावरकर ने
  • (D) सरदार भगत सिंह ने

985. निम्न में से तमिल विद्वानों में कौन राजवंशी था ?

  • (A) सुब्रह्मण्य
  • (B) एलंगो
  • (C) तिरुवल्लुवर
  • (D) कंवर

986. साँची इनमें से कौन सी कला व मूर्तिकला का निरूपण, इनमें से करता है ?

  • (A) ईसाई
  • (B) मुस्लिम
  • (C) बौद्ध
  • (D) जैन

987. निम्न में से कौन “मौर्य वंश का शासक” में से नहीं है ?

  • (A) अशोक
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अजातशत्रु

ADVERTISEMENT

988. निम्न में से “अशोक का उत्तराधिकारी” इनमें से कौन था ?

  • (A) राहुल
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) कुणाल
  • (D) कोई नहीं इनमें से

989. इनमें से किस के अंदर या उल्लेख किया गया है, कि ‘नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था’ ?

  • (A) नक्कीरर
  • (B) तिरुवल्लुवर
  • (C) मामूलनार
  • (D) कोई नहीं इनमें से

990. शिवाजी के प्रशासन के समय में “पेशवा” इनमें से किस को कहा जाता था ?

  • (A) धार्मिक मामलों का मन्त्री
  • (B) न्यायमन्त्री
  • (C) रक्षामन्त्री
  • (D) मुख्यमन्त्री

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook