Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

361. निक्की है ?

  • (A) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार
  • (B) जापान का केन्द्रीय बैंक
  • (C) जापान के केन्द्रीय वैंक का जापानी नाम
  • (D) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक

ADVERTISEMENT

362. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है ?

  • (A) निक्की
  • (B) हांगसांग
  • (C) सिमेक्स
  • (D) डो-जोन्स

363. कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?

  • (A) S.B.I बैंक
  • (B) I.C.I.C.I बैंक
  • (C) H.D.F.C बैंक
  • (D) S.B.I बैंक

364. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

  • (A) भारत सरकार
  • (B) वित आयोग
  • (C) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
  • (D) रिजर्व बैंक

365. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया ?

  • (A) 1948 में
  • (B) 1949 में
  • (C) 1951 में
  • (D) 1947 में

366. मुद्रा अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) आयात स्थानापति का प्रसार
  • (B) आयात व्यापार का संकुचन
  • (C) निर्यात व्यापार का प्रसार
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

367. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है ,क्रय और विक्रय ?

  • (A) सरकारी बौंडों का
  • (B) वाणिज्यिक बिलों का
  • (C) विदेशी मुद्रा का
  • (D) स्वर्ण का

368. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है ?

  • (A) पदोन्नति की संभावना
  • (B) कार्य की प्रकृति
  • (C) मुद्रा की क्रय शक्ति
  • (D) अतिरिक्त आमदनी

369. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है ?

  • (A) IDBI से
  • (B) SBI से
  • (C) RBI से
  • (D) ICICI से

370. वितीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था ?

  • (A) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियन्त्रण
  • (B) बैंकिंग सरंचना का दो स्तरीय अधिक्रम
  • (C) बैंकिंग सरंचना का तीन स्तरीय अधिक्रम
  • (D) बैंकिंग सरंचना का चार स्तरीय अधिक्रम

371. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोडकर) निम्नलिखित में से किसके पास है ?

  • (A) भारत सरकार
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) नीति आयोग
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

372. कौन सी नदी में सर्वाधिक पानी है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) थेम्स
  • (C) नील
  • (D) मिसिसिपी

ADVERTISEMENT

373. निम्नलिखित में से कौन सी नहर विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है ?

  • (A) किएल नहर
  • (B) ग्रैंड नहर
  • (C) पनामा नहर
  • (D) स्वेज़ नहर

374. जिस समय दिल्ली में सुबह के 10 AM बजते हैं, उस समय लंदन में क्या समय होगा ?

  • (A) 4:45 AM
  • (B) 4:30 AM
  • (C) 4:00 AM
  • (D) 4:50 AM

375. भूगोल के अध्ययन में व्यवस्थित दृष्टिकोण की शुरुआत किसने की थी ?

  • (A) एलेग्जेंडर वोन हम्बोल्ट
  • (B) एराटोस्थ्नीज़
  • (C) टोलेमी
  • (D) कार्ल रिटर

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook