Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

301. भारत में नोट जारी करने को कौन सी प्रणाली अपनायी जाती है ?

  • (A) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
  • (B) नियत प्रत्ययी प्रणाली
  • (C) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • (D) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली

ADVERTISEMENT

302. निम्नलिखित में कौन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नही है ?

  • (A) UTI
  • (B) RBI
  • (C) ICICI
  • (D) IDBI

303. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणीज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं किस राज्य में है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) बिहार

304. इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया का आंशिक राष्ट्रियकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1949ई०
  • (B) 1955ई०
  • (C) 1962ई०
  • (D) 1935ई०

305. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 7
  • (D) 9

306. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) बैंक ऑफ़ बडौदा
  • (D) यूनाइटेड कामर्शियल बैंक

ADVERTISEMENT

307. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) चेन्नई
  • (C) कोलकाता
  • (D) मुम्बई

308. WITH YOU ALL THE WAY किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

309. चमकता हुआ सितारा किस राष्ट्रियकृत बैंक का प्रतिक है ?

  • (A) इन्डियन बैंक
  • (B) बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (C) बैंक ऑफ़ बडौदा
  • (D) सिंडिकेट बैंक

310. पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

311. कैनफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) बैंक ऑफ़ बडौदा
  • (C) केनरा बैंक
  • (D) बैंक ऑफ़ इंडिया

312. भारतीय बैंकों की कहाँ अधिकतम शाखाएं हैं ?

  • (A) बंगलादेश
  • (B) श्रींलंका
  • (C) .यु.के.
  • (D) यु.एस.ए.

ADVERTISEMENT

313. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?

  • (A) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • (B) ए एन्ड जेड ग्रिंडलेज बैंक
  • (C) चाइना ट्रस्ट बैंक
  • (D) सिटी बैंक

314. भूमि विकास बैंक का क्या कार्य है ?

  • (A) अल्पकालिक ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना
  • (B) बड़े उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना
  • (C) दीर्घकालीन ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना
  • (D) लघु उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना

315. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ एटीएम कहाँ स्थापित किया गया है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) विशाखापतनम
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोच्ची

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook