Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

316. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक /

  • (A) बैंक
  • (B) खंड
  • (C) विभाग
  • (D) बोर्ड

ADVERTISEMENT

317. राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी ?

  • (A) नरसीहम समिति
  • (B) फेरवानी समिति
  • (C) शिवरामन समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

318. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गयी थी ?

  • (A) .छठी पंचवर्षीय योजना
  • (B) चौथी पंचवर्षीय योजना
  • (C) सातवीं पंचवर्षीय योजना
  • (D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

319. राष्ट्रिय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है ?

  • (A) नाबार्ड
  • (B) भारतीय जीवन बीमा निगम
  • (C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

320. भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है ?

  • (A) मुंबई में
  • (B) लखनऊ में
  • (C) चेन्नई में
  • (D) अदमदाबाद में

321. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है ?

  • (A) 63
  • (B) 64
  • (C) 201
  • (D) 145

ADVERTISEMENT

322. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नही है ?

  • (A) बिहार ऑफ़ राजस्थान
  • (B) सिक्किम और असम
  • (C) मणिपुर और नागालैंड
  • (D) सिकिम और गोवा

323. देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की संख्या अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है ?

  • (A) 48%'
  • (B) 12%'
  • (C) 36%
  • (D) 18%

324. केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नही किया गया है ?

  • (A) अप्रेल 1989
  • (B) अप्रेल 1987
  • (C) अप्रेल 1990
  • (D) अप्रेल 1988

325. भारतीय औधोगिक पुननिर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?

  • (A) 1990 में
  • (B) 1992 में
  • (C) 1985 में
  • (D) 1975 में

326. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

327. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

  • (A) रंगराजन समिति
  • (B) फेरवानी समिति
  • (C) नरसिहम समिति
  • (D) खुसरो समिति

ADVERTISEMENT

328. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित् की आवश्यकता तक सीमित है ?

  • (A) नाबार्ड
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) औद्योगिक वित् निगम
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

329. नावार्ड है एक ?

  • (A) एक वितीय संस्था
  • (B) राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
  • (C) एक बिमा निगम
  • (D) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग

330. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) फ़्रांस
  • (C) यु. के.
  • (D) स. रा. अ.

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook