Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

256. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ?

  • (A) अति उत्पादन
  • (B) मुद्रा अवस्फीति
  • (C) मन्दी
  • (D) मुद्रा स्फीति

ADVERTISEMENT

257. वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?

  • (A) व्यापारी वर्ग
  • (B) लेनदार
  • (C) वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक
  • (D) देनदार

258. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?

  • (A) ऋणदाता
  • (B) पेंशन प्राप्तकर्ता
  • (C) ऋणि
  • (D) बचतकर्ता

259. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्तिथि को क्या कहतें हैं ?

  • (A) गतिरोध
  • (B) अवस्फीति
  • (C) स्टैगफ्लेशन
  • (D) चल स्फीति

260. मुद्रा स्फीति को इनमे से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?

  • (A) सरकारी व्यय में कटौती
  • (B) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि
  • (C) इनमे से सभी
  • (D) बचत का बजट

261. कौन मुद्रा-स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है ?

  • (A) मांग पर नियंत्रण
  • (B) बस्तुओं की राशनिंग
  • (C) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
  • (D) ब्याज दर में कमी

ADVERTISEMENT

262. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) उभोक्ता मूल्य सूचकांक
  • (B) थोक मूल्य सूचकांक
  • (C) उत्पादक मूल्य सूचकांक
  • (D) इनमे से कोई नहीं

263. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?

  • (A) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर
  • (B) कर में वृद्धि कर
  • (C) निर्यात में वृद्धि कर
  • (D) मूल्यों में कर कमी

264. मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप है ?

  • (A) M₃
  • (B) M₁
  • (C) M₄
  • (D) M₂

265. किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है ?

  • (A) M₄
  • (B) M₃
  • (C) M₂
  • (D) M₁

266. मुद्रा आपूर्ति की माप M₃ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है ?

  • (A) डाकखानों की माँग जमा
  • (B) बैंकोंक सावधि जमा
  • (C) बैंको की माँग जमा
  • (D) जनता के पास नकद मुद्रा

267. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?

  • (A) मुद्रापूर्ति में वृद्धि
  • (B) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादक में ह्रास
  • (C) उत्पादन में वृद्धि
  • (D) उत्पादन में ह्रास

ADVERTISEMENT

268. अवमूल्यन शब्द का अर्थ है ?

  • (A) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना
  • (B) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढोत्तरी करना
  • (C) अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

269. निम्न में से कौन - सा कथन सही है ?

  • (A) अवमूल्यन में घरेलु बाजार में आयात महंगा हो जाता है
  • (B) अवमूल्यन में विदेशी बाजार में निर्यात सस्ता हो जाता है
  • (C) उपर्युक्त में से दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

270. अवमूल्यन के उदेश्य का उद्देध्य होता है ?

  • (A) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना
  • (B) निर्यात को हतोत्साहित करना
  • (C) निर्यात को प्रोत्साहित करना
  • (D) आयत को प्रोत्सहित करना

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook