World GK In Hindi - World GK - World GK Questions 2025

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

World GK Questions For Competitive Exams 2025 - विश्व जी.के. MCQs

100 + Top World Gk

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz | World GK Questions in Hindi

571. इनमें से कौन एक सागर की, तट रेखा नहीं है ?

  • (A) तस्मानियन सागर
  • (B) जापान सागर
  • (C) सर्गास्सो सागर
  • (D) श्वेत सागर

572. इनमें से कौन से देश में कॉफ़ी के पौधे की उत्पत्ति हुई थी ?

  • (A) इथियोपिया
  • (B) पेरू
  • (C) ब्राज़ील
  • (D) वियतनाम

573. संसार के सबसे बड़े सोलर हीटर के लिए प्रसिद्ध, सोलर वैली इनमें से कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) चीन
  • (C) जापान
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

574. इनमें से कौन से दिन को विश्व विरासत दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) 28 अप्रैल
  • (B) 18 अप्रैल
  • (C) 4 अप्रैल
  • (D) 14 अप्रैल

575. इनमें से कौन से दिन को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस मनाया जाता है ?

  • (A) 18 अप्रैल
  • (B) 2 अप्रैल
  • (C) 6 अप्रैल
  • (D) 12 अप्रैल

576. ब्रिटिश विदेशी षेत्र की कुल संख्या इनमें से कितनी है ?

  • (A) 12
  • (B) 14
  • (C) 10
  • (D) 16

577. औगादौगु निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है ?

  • (A) बेनिन
  • (B) नाइजर
  • (C) माली
  • (D) बुर्किना फासो

578. दुनिया का सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक देश इनमें से कौन सा है ?

  • (A) यूक्रेन
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) अर्जेण्टीना

579. संसार के इनमें से कौन सी प्राकृतिक प्रदेश में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर पाए जाते हैं ?

  • (A) विषुवतरेखीय प्रदेश
  • (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (C) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (D) टैगा प्रदेश

580. सबसे अधिक टैगा वन इनमें से कौन से क्षेत्र के अंदर पाए जाते हैं ?

  • (A) चिली
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) साइबेरिया

581. इनमें से सबसे कम, किस ज्वार की ऊंचाई होती है ?

  • (A) ज्वार भाटा
  • (B) बसंत ज्वार
  • (C) निम्न ज्वार
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

582. इनमें से कौन से देश के अंदर हीलियम से भरपूर प्राकृतिक गैस उपस्थित हैं ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) अमेरिका
  • (C) भारत
  • (D) चीन

583. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन सा है ?

  • (A) अण्डमान
  • (B) स्कॉटलैण्ड
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) अन्य

584. विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर इनमें से कौन सा है ?

  • (A) सियोल
  • (B) टोक्यो
  • (C) शंघाई
  • (D) अन्य

585. कहां पर द ग्रांड पॅलेस (The Grand Palace) स्थित है ?

  • (A) इंग्लॅण्ड
  • (B) इटली
  • (C) टर्की
  • (D) थाइलॅंड

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi - World GK Questions with Answer

हाथ से सिली हुवी फुटबॉल के निर्माण में पाकिस्तान का कौन-सा शहर विश्व में अग्रणी है ?
A. इस्लामाबाद
B. राकेशी
C. मुल्तान
D. सियालकोट

Answer: D. सियालकोट

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
A. जर्मनी
B. रूस
C. चीन
D. फ्रांस

Answer: A. जर्मनी

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

न्यूयॉर्क शहर किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
A. मिसोरी नदी
B. थेम्स नदी
C. हडसन नदी
D. मिसिसिपी नदी

Answer: C. हडसन नदी

पहला NAM शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
A. दर्बन
B. पेरिस
C. बेलग्रेड
D. कोलंबो

Answer: C. बेलग्रेड

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook