World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

100 + Top World Gk

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

526. इनमें से कौन सा देश सबसे अधिक चावल का उत्पादन करता है ?

  • (A) इण्डोनेशिया
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) चीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

527. सबसे पहले कृषि प्रदेशों का वर्गीकरण इनमें से किसने प्रस्तुत किया था ?

  • (A) कुमारी सेम्पुल
  • (B) वॉन थ्यूनेन
  • (C) डी. हिटलसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

528. कहॉ पर कॉकरोच हॉल ऑफ फेम स्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) टेक्सस
  • (C) ब्राज़ील
  • (D) जापान

529. इनमें से कौन सी नहर बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाने का कार्य करती है ?

  • (A) पनामा नहर
  • (B) स्वेज नहर
  • (C) कील नहर
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

530. इनमें से संसार की सबसे अधिक व्यस्त व्यापारिक नदी का नाम क्या है ?

  • (A) राइन
  • (B) रोन
  • (C) नील
  • (D) मिसीसिपी

531. चीन का शोक इनमें से कौन सी नदी के लिए प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) साल्वीन
  • (B) आमुर
  • (C) यांग्स-क्यांग
  • (D) ह्नांगहो

ADVERTISEMENT

532. माउंट ताईं (Mount Tai) जो युनेसको ने विश्व-विरासत की सू्ची मे शमिल कर रखा है किस देश मे स्थित है ?

  • (A) स्पेन
  • (B) चीन
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) जापान

533. कहॉ पर ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?

  • (A) यूनान
  • (B) मैक्सिको
  • (C) फ्रांस
  • (D) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

534. भारत में विश्व की कुल मैन्ग्रोव वनस्पति का कितना हिस्सा पाया जाता है ?

  • (A) 9%
  • (B) 6%
  • (C) 12%
  • (D) 3%

535. इनमें से कौन सा दिन ऑस्ट्रेलिया के अंदर सबसे अधिक लंबा होता है ?

  • (A) 21 जून
  • (B) 22 सितम्बर
  • (C) 23 मार्च
  • (D) 22 दिसम्बर

536. निम्नलिखित में से किसको “वेनिशिंग ओशन” (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) प्रशांत महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) आर्कटिक महासागर

537. इनमें से कौन सा महाद्वीप औसत ऊंचाई के आधार पर दुनिया का सबसे ऊंचा महाद्वीप है ?

  • (A) उत्तरी अमेरिका
  • (B) अंटार्कटिका
  • (C) दक्षिण अमेरिका
  • (D) एशिया

ADVERTISEMENT

538. वखान कॉरिडोर इनमें से कौन से दो देशों के बीच स्थल सीमा का निर्माण करता है ?

  • (A) अफ़ग़ानिस्तान व चीन
  • (B) अफ़ग़ानिस्तान व उज्बेकिस्तान
  • (C) अफ़ग़ानिस्तान व किर्गिजस्तान
  • (D) अफ़ग़ानिस्तान व ताजीकिस्तान

539. समुद्र तल से अंटार्कटिका की औसत ऊंचाई इनमें से कितने फिट तक है ?

  • (A) 4,500 फीट
  • (B) 6,500 फीट
  • (C) 5,500 फीट
  • (D) 7,500 फीट

540. चुकची सागर, इनमें से कौन से महासागर में उपस्थित है ?

  • (A) आर्कटिक महासागर
  • (B) दक्षिणी प्रशांत महासागर
  • (C) उत्तरी अटलांटिक महासागर
  • (D) पश्चिमी प्रशांत महासागर

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook