World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

100 + Top World Gk

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

541. मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाने का कार्य करता है ?

  • (A) स्थलमंडल व बाह्यमंडल
  • (B) सियाल व सीमा
  • (C) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
  • (D) मेंटल और पृथ्वी का कोर

ADVERTISEMENT

542. इनमें से किस को विश्व का कॉफी बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) सांतोस
  • (B) सेंटिआगो
  • (C) रियो डी जनेरो
  • (D) बूएनोस एरेस

543. इनमें से कौन सी देश का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?

  • (A) मालदीव
  • (B) नेपाल
  • (C) भूटान
  • (D) मॉरिशस

544. किस दिन को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 8 नवम्बर
  • (B) 4 नवम्बर
  • (C) 4 अक्टूबर
  • (D) 8 अक्टूबर

545. किस दिन को ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 1 सितम्बर
  • (B) 1 अगस्त
  • (C) 1 फरवरी
  • (D) 1 दिसम्बर

546. किस दिन को ‘विश्व मितव्ययिता दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 11 अक्टूबर
  • (B) 14 अक्टूबर
  • (C) 6 अक्टूबर
  • (D) 30 अक्टूबर

ADVERTISEMENT

547. संसार का सबसे बड़ी सी वाल (समुद्री दीवार) इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) उत्तर कोरिया
  • (C) दक्षिण कोरिया
  • (D) जापान

548. किस दिन को ‘विश्व डाक दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 9 नवम्बर
  • (B) 9 जुलाई
  • (C) 9 जून
  • (D) 9 अक्टूबर

549. किस दिन को ‘विश्व ऊर्जा दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 14 दिसम्बर
  • (B) 15 दिसम्बर
  • (C) 14 सितम्बर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

550. संसार का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है ?

  • (A) चीन
  • (B) नीदरलैंड
  • (C) भारत
  • (D) पोलैंड

551. दुनिया का सबसे बड़ा महासागर इनमें से कौन सा है ?

  • (A) प्रशांत महासागर
  • (B) दक्षिणध्रुवीय महासागर
  • (C) अटलांटिक महासागर
  • (D) हिन्द महासागर

552. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का नाम क्या है ?

  • (A) अरुण जेटली
  • (B) वंगारी मथाई
  • (C) मारग्रेट चान
  • (D) किरण बेदी

ADVERTISEMENT

553. प्रजातीय पक्षपात निराकरण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिन कौन से दिन को मनाया जाता है ?

  • (A) 21 अप्रैल
  • (B) 21 जून
  • (C) 21 मई
  • (D) 21 मार्च

554. संसार का सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश कौन सा है ?

  • (A) इण्डोनेशिया
  • (B) फिलीपीन्स
  • (C) थाईलैंड
  • (D) मलेशिया

555. आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है ?

  • (A) फ़िनलैंड और रूस
  • (B) रूस व नॉर्वे
  • (C) नॉर्वे और फ़िनलैंड
  • (D) रूस और डेनमार्क

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook