Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi
स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।
Static GK in Hindi for all Competitive Exams
631. निम्न में से किसे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया है ?
- (A) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- (B) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
- (C) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
- (D) प्रख्यात संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा
ADVERTISEMENT
632. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह ने अटल शास्त्र मार्कोनॉमी अवॉर्ड-2020 में 'भारत में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक बंदरगाह' का पुरस्कार जीता है ?
- (A) कांडला पोर्ट
- (B) पारादीप बंदरगाह
- (C) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT)
- (D) तूतीकोरिन बंदरगाह
633. प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को किस वर्ष अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
- (A) 1998
- (B) 1996
- (C) 2001
- (D) 2003
634. निम्नलिखित में से कौन पहले डॉ शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता थे ?
- (A) सी वी रमन
- (B) एम एन साहा
- (C) के एस कृष्णन
- (D) एस चंद्रशेखर
635. ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित पहली भारतीय महिला का नाम बताइए ?
- (A) तन्वी शाह
- (B) अनन्या बिरला
- (C) अनुष्का शंकर
- (D) आशा भोसले
636. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अपार योगदान के लिए, निम्नलिखित में से के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार था ?
- (A) प्रणब मुखर्जी
- (B) भूपेन हजारिका
- (C) नानाजी देशमुख
- (D) अमर्त्य सेन
ADVERTISEMENT
637. राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' को उनकी किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
- (A) रश्मिरथी
- (B) उर्वशी
- (C) कुरुक्षेत्र
- (D) संस्कृति के चार अध्याय
638. अनुभवी नृत्य गुरु, जतिन गोस्वामी को निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए कालिदास सम्मान से सम्मानित किया गया था ?
- (A) सत्रीया नृत्य
- (B) छाऊ
- (C) बगुरुबा
- (D) देवधनी
639. निम्नलिखित में से किसे पूर्वी भारत के अर्ध-शास्त्रीय नृत्य छऊ में उनकी उत्कृष्टता के लिए 2011 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?
- (A) केदारनाथ साहू
- (B) सुधेद्र नारायण सिंहदेव
- (C) गोपाल प्रसाद दुबे
- (D) मकरध्वज दरोगा
640. इनमें से किसे आर्थिक विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
- (A) सुकुमार सेन
- (B) अमर्त्य सेन
- (C) जय प्रकाश नारायण
- (D) दादाभाई नौरोजी
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook