Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi
स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।
Static GK in Hindi for all Competitive Exams
611. स्टर्लिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
- (A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- (B) आर्किटेक्चर
- (C) साहित्य
- (D) खेल
ADVERTISEMENT
612. किस पुरस्कार को खेल जगत का ऑस्कर कहा जाता है ?
- (A) लेडी बेंग मेमोरियल ट्रॉफी
- (B) लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार
- (C) स्टेनली कप
- (D) ईएसपीवाई पुरस्कार/ईएसपीवाई
613. सामुदायिक नेतृत्व में उनके योगदान के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
- (A) अरविंद केजरीवाल
- (B) आचार्य विनोबा भावे
- (C) बाबा आम्टे
- (D) वर्गीज कुरियन
614. निम्नलिखित में से कौन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं ?
- (A) शिव कुमार वर्मा
- (B) अनु मलिक
- (C) जाकिर हुसैन
- (D) ए.आर. रहमान
615. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार किससे संबंधित है ?
- (A) संगीत
- (B) विज्ञान
- (C) सिनेमा
- (D) साहित्य
616. 1949 में स्थापित गोल्डन लायन पुरस्कार किस क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है ?
- (A) विज्ञान
- (B) साहित्य
- (C) कंप्यूटिंग
- (D) सिनेमा
ADVERTISEMENT
617. गोल्डन लॉयन अवॉर्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
- (A) सचिन तेंदुलकर
- (B) सत्यजीत रे
- (C) राकेश ओम प्रकाश मेहरा
- (D) ए.आर. रहमान
618. कान्स फिल्म फेस्टिवल किसमें आयोजित किया जाता है ?
- (A) इटली
- (B) फ्राँस
- (C) इंग्लैंड
- (D) जर्मनी
619. निम्न में से किसने 'द निकिल बॉयज़ (The Nickel Boys)' नामक अपनी पुस्तक के लिए 2020 का पुलित्जर पुरस्कार जीता था ?
- (A) ब्रायन एम. रोसेंथल
- (B) माइकल आर. जैक्सन
- (C) डब्ल्यू. कालेब मैकडैनियल
- (D) कोलसन व्हाइटहेड
620. निशागांधी पुरस्कार किस राज्य सरकार से संबंधित है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook