Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi

स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।

Static GK in Hindi for all Competitive Exams

1000 + Top Science Gk

621. सुनेत्रा गुप्ता को किस प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यास के लिए 1996 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?

  • (A) डिसऑर्डरली वुमेन
  • (B) मेमोरीज़ ऑफ रेन
  • (C) ककोल्ड
  • (D) ए न्यू वर्ल्ड

ADVERTISEMENT

622. निम्नलिखित में से किसे 2021 में शतरंज में खेल और स्पर्धाओं में आजीवन उपलब्धि (लाइफटाइम अचीवमेंट) के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

  • (A) अधिबान भास्करन
  • (B) विदित गुजराती
  • (C) विश्वनाथन आनंद
  • (D) अभिजीत कुंटे

623. मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं ?

  • (A) इला भट्ट
  • (B) कांशी राम
  • (C) बाबा आम्टे
  • (D) वर्गीज कुरियन

624. बछेंद्री पाल को देश का सर्वोच्च नागरिक पद्मभूषण पुरस्कार मिला ?

  • (A) 1982
  • (B) 1988
  • (C) 1996
  • (D) 1984

625. भारत के सभी शीर्ष चार नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित होने का दुर्लभ गौरव किसे प्राप्त है ?

  • (A) बिस्मिल्लाह खान
  • (B) अमजद अली खान
  • (C) अल्लाह रक्खा सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी श्रेणी में सबसे
  • (D) अली अकबर खान

626. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की पहले किसे सम्मानित किया गया था ?

  • (A) प्रभुदेवा
  • (B) लक्ष्मीबाई कोल्हापुरकर
  • (C) जय बड़ौदे की
  • (D) समीर तन्ना

ADVERTISEMENT

627. बोरलॉग पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है ?

  • (A) खेल
  • (B) कृषि
  • (C) फिल्म
  • (D) विज्ञान

628. फरवरी 2020 में आयोजित 70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निम्न में से किस फिल्म को 'गोल्डन बियर फॉर बेस्ट फिल्म' का पुरस्कार दिया गया था ?

  • (A) द वूमन हू रैन (The Woman Who Ran)
  • (B) ए मैन ऑफ इंटीग्रिटी (A Man of Integrity)
  • (C) मैन्युस्क्रिप्टस डोंट बर्न (Manuscripts Don't Burn)
  • (D) देअर इज नो ईविल (There Is No Evil)

629. किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है ?

  • (A) हरगोविन्द खुराना
  • (B) अमर्त्य सेन
  • (C) कैलाश सत्यार्थी
  • (D) सी वी रमन

630. भारत में बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन-सा है ?

  • (A) अशोक चक्र
  • (B) परमवीर चक्र
  • (C) वीर चक्र
  • (D) कीर्ति चक्र

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook