Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi

स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।

Static GK in Hindi for all Competitive Exams

1000 + Top Science Gk

661. पंडित भीमसेन जोशी को 1985 में निम्नलिखित में से किस हिंदी फिल्म में उनके गायन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

  • (A) तानसेन
  • (B) अनकही
  • (C) बसत बहार
  • (D) सध्या राग

ADVERTISEMENT

662. कुचिपुड़ी नृत्य के गुरु 'गुरु वेम्पति चिन्ना सत्यम', जिन्होंने कुचिपुड़ी को शास्त्रीय दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हें 1998 में निम्नलखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) पद्म विभूषण
  • (B) पद्म भूषण
  • (C) संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
  • (D) पद्म श्री

663. निम्नलिखित में से किसे भरतनाट्यम के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

  • (A) अनीता रत्नम
  • (B) गीता चंद्रन
  • (C) ए.बी. बाला कोंडाला राव
  • (D) विजय शंकर

664. पंडित सुंदर प्रसाद, जिन्हें 1959 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, एक नर्तक थे ?

  • (A) कथक
  • (B) मोहिनीअट्टम
  • (C) ओडिसी
  • (D) कथकली

665. प्रसिद्ध लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा को निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

  • (A) कालबेलिया
  • (B) तेरह ताली
  • (C) भवाई
  • (D) घूमर

666. किस भारतीय नर्तक/नर्तकी को 1977 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा फ्रेंच पाल्मे डी' ओर से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) चित्र विश्वेश्वरन
  • (B) मल्लिका साराभाई
  • (C) ऊपाली ओपराजिता
  • (D) काव्या माधवन

ADVERTISEMENT

667. गुरु श्यामा चरण पति को मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) झुमैर
  • (B) छऊ नृत्य
  • (C) संथाली नृत्य
  • (D) काठी नाच

668. जयपुर घराने की भारतीय शास्त्रीय गायिका, किशोरी अमोनकर को निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ?

  • (A) 1998
  • (B) 2005
  • (C) 2002
  • (D) 1985

669. किस नर्तक/ नर्तकी को 1968 में मेक्सिको की बैले लोककथा के लिए उनकी कोरियाग्राफी हेतु मैक्सिकन सरकार द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) मृणालिनी साराभाई
  • (B) शोवना नारायण
  • (C) रुक्मणी अरुंडेल
  • (D) सोनल मानसिंह

670. मगुनी चरण दास को निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) मणिपुरी
  • (B) छाऊ
  • (C) खरिया
  • (D) झुमैर

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook