SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

211. विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी से सम्बद्ध है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) जैम्बेजी
  • (C) मिस्सोरी
  • (D) सेंट लारेंस

ADVERTISEMENT

212. यूरेनियम के लिए भारत में जादूगोड़ा प्रसिद्ध है, जादूगोड़ा किस राज्य में है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) प. बंगाल
  • (C) झारखण्ड
  • (D) उड़ीसा

213. उस वास्तुकार का नाम बताइए जिसने चण्डीगढ़ शहर का नक्शा बनाया था ?

  • (A) ले. काबूंजीयर
  • (B) लॉयडराइट
  • (C) सरदार प्रीतम सिंह
  • (D) हावेल

214. ब्रॉड गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

  • (A) 1000 मिमी
  • (B) 1600 मिमी
  • (C) 1676 मिमी
  • (D) 1700 मिमी

215. वायुमण्डल का स्ट्रेटोस्फियर (Stratosphere) निम्नलिखित में से किसकी परत से ढका हुआ है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) ओजोन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कार्बन

216. खासी और गारो जेन्तिया की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) मेघालय में
  • (B) नगालैण्ड में
  • (C) मिजोरम में
  • (D) मणिपुर में

ADVERTISEMENT

217. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है ?

  • (A) अजमेर में
  • (B) बनारस में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) हैदराबाद में

218. 'देहांग-देहांग' अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश में
  • (B) मेघालय में
  • (C) मिजोरम में
  • (D) सिक्किम में

219. विश्व प्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) राजस्थान
  • (C) पंजाब
  • (D) मध्य प्रदेश

220. भारतीय राष्ट्रीय पशु है ?

  • (A) गाय
  • (B) बाघ
  • (C) हाथी
  • (D) हिरण

221. इन्दिरा गांधी नहर किस राज्य में निर्मित की गई है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) राजस्थान
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा

222. कोयला बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) सिंगरौली
  • (B) नागपुर
  • (C) झरिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

223. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तर प्रदेश

224. हीराकुड परियोजना किस नदी के पानी के उपयोग के लिए है ?

  • (A) यमुना
  • (B) गोदावरी
  • (C) गोमती
  • (D) महानदी

225. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कोसी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गोमती

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook