SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

196. 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा' गाने के रचयिता ?

  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) इकबाल
  • (C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
  • (D) बंकिमचन्द्र चटर्जी

ADVERTISEMENT

197. कलिंग के युद्ध ने अशोक को किस प्रकार प्रभावित किया ?

  • (A) युद्ध न लड़ने का निश्चय किया
  • (B) अपना राज्य त्याग दिया
  • (C) सम्पूर्ण भारत को जीतने के लिए युद्ध छेड़ दिया
  • (D) सत्ता के मद में पागल हो गया

198. 'गुड फ्राइडे' किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) ईसा का जन्म
  • (B) ईसा की सूली
  • (C) ईसा का पुनर्जन्म
  • (D) अन्तिम भोजन

199. सन् 1670 ई. में शिवाजी ने अपने विधिवत् सिंहासना रोहण के पश्चात् कौनसी उपाधि धारण की?

  • (A) सम्राट
  • (B) महाराजाधिराज
  • (C) देवनाम
  • (D) छत्रपति

200. तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था, जिसके शासनकाल में 1398 ई. में तैमूर लंग ने भारत पर आक्रमण करके लूटपाट की ?

  • (A) मुहम्मद तुगलक
  • (B) ग्यासुद्दीन तुगलक
  • (C) नासिरुद्दीन महमूद
  • (D) फीरोज तुगलक

201. आगरा नगर को तत्कालीन भारत की राजधानी सर्वप्रथम किस मुस्लिम शासक ने बनाया ?

  • (A) अकबर
  • (B) हुमायूँ
  • (C) सुल्तान सिकन्दर लोदी
  • (D) शाहजहाँ

ADVERTISEMENT

202. गायत्री मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

  • (A) ऋग्वेद में
  • (B) अथर्ववेद में
  • (C) उपनिषद् में
  • (D) पुराणों में

203. मुगल सम्राट् जहाँगीर की कब्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) श्रीनगर
  • (C) दिल्ली
  • (D) लाहौर

204. किस मुगल सम्राट् के शासनकाल को 'स्वर्णिम युग' कहा जाता है ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहाँ

205. बुलन्द दरवाजा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) शेरशाह
  • (B) बाबर
  • (C) अकबर
  • (D) जहाँगीर

206. किस राज्य में हीराकुड बाँध स्थित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) उड़ीसा
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) पंजाब

207. अलमाटी बाँध निम्नलिखित नदी पर है ?

  • (A) कावेरी
  • (B) महानदी
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा

ADVERTISEMENT

208. तिब्बत के पठार की रीढ़ किस श्रेणी को कहा जाता है ?

  • (A) कैलाश
  • (B) जास्कर
  • (C) लद्दाख
  • (D) कराकोरम

209. कोपेन के जलवायु विभाजन के अनुसार भारतवर्ष के दक्षिणी मध्यवर्ती भाग की जलवायु है ?

  • (A) Bw
  • (B) Aw
  • (C) Cwg
  • (D) DFc

210. मंगल ग्रह के संदर्भ में सही कथन का चयन करें ?

  • (A) इसे नीला ग्रह कहा जाता है
  • (B) इसे पीला ग्रह कहा जाता है
  • (C) इसे लाल ग्रह कहा जाता है
  • (D) उपर्युक्त सभी असत्य हैं

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook