SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

331. निम्न में से किस वर्ष उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) पारित किया गया था ?

  • (A) 1986
  • (B) 1980
  • (C) 1995
  • (D) 1984

ADVERTISEMENT

332. निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते है ?

  • (A) ब्रह्मगिरी
  • (B) चिरांद
  • (C) मास्की
  • (D) बुर्जहोम

333. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक को ‘जगत गुरु’ कहा जाता था ?

  • (A) इब्राहिम आदिलशाह
  • (B) अकबर
  • (C) मालिक अंबर
  • (D) इब्राहिम कुतुबशाह

334. निम्न में से किस धर्म से “अणुव्रत” शब्द जुड़ा है ?

  • (A) हीनयान बोद्ध धर्म
  • (B) जैन धर्म
  • (C) लोकायत पंथ
  • (D) महायान बोद्ध धर्म

335. निम्न में से कौन सा पत्तन पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर स्थित है ?

  • (A) कोलोन
  • (B) गाटून
  • (C) मिराफ्लोरेस
  • (D) पनामा

336. भारत में, अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप सहित मुख्य भूमि के समुद्र तट की कुल लंबाई कितनी है ?

  • (A) 7,818.7 km
  • (B) 7,516.6 km
  • (C) 8,123.1 km
  • (D) 8,514.4 km

ADVERTISEMENT

337. बिहार केसरी के नाम से किसे जाना जाता है ?

  • (A) श्री कृष्ण सिन्हा
  • (B) कर्पूरी ठाकुर
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) राजेंद्र प्रसाद

338. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा उपबंध कनाडा के संविधान से लिया गया है ?

  • (A) उच्चतम न्यायालय का परामर्श दायी क्षेत्राधिकार
  • (B) गणराज्य की संकल्पना
  • (C) समवर्ती सूची की संकल्पना
  • (D) न्यायपालिका की स्वतंत्रता

339. भारत का पहला 24 x 7 सौर ऊर्जा से संचालित गाँव मोढेरा किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) राजस्थान

340. वरली चित्रकला भारत के किस की राज्य लोक चित्रकला है ?

  • (A) मिज़ोरम
  • (B) कर्नाटक
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) मणिपुर

341. महात्मा गांधी ने किस वर्ष किसानों के समर्थन में गुजरात के खेड़ा जिले में एक सत्याग्रह का आयोजन किया था ?

  • (A) 1920
  • (B) 1919
  • (C) 1918
  • (D) 1916

342. निम्नलिखित में से किसने न्यूट्रॉन की खोज की थी ?

  • (A) नील्स बोर (Niels Bohr)
  • (B) ई. गोल्डस्टीन (E. Goldstein)
  • (C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford)
  • (D) जे. चैडविक (J. Chadwick)

ADVERTISEMENT

343. धिनोधर पहाड़ियाँ किस भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

344. निम्नलिखित में से किस वनस्पति जगत के पौधों को शैवाल के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) ब्रायोफाइटा
  • (B) टेरिडोफाइटा
  • (C) थैलोफाइटा
  • (D) एंजियोस्पर्म

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook