Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

811. WPL 2024 का आयोजन किस संगठन ने किया ?

  • (A) दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन
  • (B) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
  • (C) एशियन क्रिकेट काउंसिल
  • (D) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)

ADVERTISEMENT

812. वीमेन प्रीमियर लीग 2024 में विजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिली ?

  • (A) 10 करोड़
  • (B) 3 करोड़
  • (C) 6 करोड़
  • (D) 8 करोड़

813. महिला प्रीमियर लीग 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन थी ?

  • (A) दीप्ति शर्मा
  • (B) सोफी मोलिन्यूक्स
  • (C) शेफाली वर्मा
  • (D) श्रेयंका पाटिल

814. वीमेन प्रीमियर लीग 2024 का प्रायोजक कौन था ?

  • (A) अडानी ग्रुप
  • (B) पेटीएम
  • (C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • (D) टाटा समूह

815. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में “पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन” का खिताब किसे मिला ?

  • (A) एलिस पैरी
  • (B) सोफी मोलिन्यूक्स
  • (C) दीप्ति शर्मा
  • (D) जॉर्जिया वेयरहैम

816. महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण किसने जीता था ?

  • (A) दिल्ली कैपिटल्स
  • (B) गुजरात जायंट्स
  • (C) मुंबई इंडियंस
  • (D) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ADVERTISEMENT

817. BCCI की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1927
  • (B) 1928
  • (C) 1930
  • (D) 1925

818. WPL 2024 में कुल कितने मैच खेले गए ?

  • (A) 20
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 26

819. वीमेन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए ?

  • (A) शेफाली वर्मा
  • (B) एलिस पैरी
  • (C) जॉर्जिया वेयरहैम
  • (D) दीप्ति शर्मा

820. आईपीएल 2024 का विजेता कौन है ?

  • (A) मुंबई इंडियंस
  • (B) कोलकाता नाइट राइडर्स
  • (C) सनराइजर्स हैदराबाद
  • (D) चेन्नई सुपर किंग्स

821. आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप किसे मिला ?

  • (A) विराट कोहली
  • (B) शुभमन गिल
  • (C) ऋतुराज गायकवाड़
  • (D) डेविड वॉर्नर

822. आईपीएल 2024 में पर्पल कैप किसे मिला ?

  • (A) मोहम्मद सिराज
  • (B) हर्षल पटेल
  • (C) राशिद खान
  • (D) युजवेंद्र चहल

ADVERTISEMENT

823. आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कौन थे ?

  • (A) मिशेल स्टार्क
  • (B) सुनील नारायण
  • (C) जैक फ्रॉस मैक्गार्क
  • (D) नीतिश राणा

824. आईपीएल 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था ?

  • (A) बेन स्टोक्स
  • (B) कैमरून ग्रीन
  • (C) मिशेल स्टार्क
  • (D) सैम करन

825. आईपीएल 2024 के दौरान सबसे लंबा छक्का किसने मारा ?

  • (A) एमएस धोनी
  • (B) अब्दुल समद
  • (C) नीतिश राणा
  • (D) विराट कोहली

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook