Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1531. समान आवेशों में होता है ?
- (A) आसंजन
- (B) विकर्षण
- (C) संसंजन
- (D) आकर्षण
1532. जब एबोनाइट की छड़ी को बिल्ली की खाल से रगड़ते है तो एबोनाईट की छड़ी ?
- (A) धनावेशित हो जाती है
- (B) उदासीन रहती है
- (C) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित
- (D) ऋणावेशित हो जाती है
1533. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
- (A) पोजिटॉन
- (B) प्रोट्रोंन
- (C) न्यूटॉन
- (D) इलेक्टॉन
1534. आप कार में जा यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए ?
- (A) कार से उतर कर नीचे बैठ जायेंगे
- (B) कार के उपर बैठ जायेंगे
- (C) कार की खिड़कियाँ बंद कर लेंगे
- (D) कार की खिड़कियाँ खोल देंगे
1535. दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग केव्युत्क्रमानुपाती होता है' यह नियम है ?
- (A) फैराडे का नियम
- (B) कुलॉम का नियम
- (C) किरचाफ का नियम
- (D) ओम का नियम
1536. किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में किये गए कार्य द्वारा मापा जाता है उन बिन्दुओं के बीच के ?
- (A) विभवान्तर को
- (B) धारा को
- (C) विद्युत धारा की प्रबलता को
- (D) प्रतिरोध को
1537. धातुएं विद्युत की सुचालक होती है क्युंकी ?
- (A) उनके परमाणु हल्के होते है
- (B) उनमें गलनांक ऊँचा होता है
- (C) उनमे मुक्त इलेक्ट्रोन होते है
- (D) उपरोक्त सभी
1538. निम्नलिखित में से कौन सर्वोतम विद्युत चालक है ?
- (A) ताम्बा
- (B) एलुमिनियम
- (C) चांदी
- (D) लोहा
1539. अतिचालक का लक्षण है ?
- (A) निम्न पारगम्यता
- (B) शून्य पारगम्यता
- (C) अनंत पारगम्यता
- (D) उच्च पारगम्यता
1540. निम्नलिखित में कौन अर्ध्द्चालक नही है ?
- (A) सिलिकॉन
- (B) जर्मेनियम
- (C) आर्सेनिक
- (D) सेलेनियम
1541. ताम्बा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्यूंकि ?
- (A) इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है
- (B) यह सस्ता होता है
- (C) इसका गंलनांक अधिक होता है
- (D) यह बहुत टिकाऊ होता है
1542. इलेक्ट्रोनिक करेंट का यूनिट निम्नलिखित में से कौन सा है ?
- (A) मोल
- (B) केंडेला
- (C) एम्पीयर
- (D) केल्विन
1543. आपस में जुडी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नही बहती यदि वे होती है ?
- (A) समान धारिता पर
- (B) समान प्रतिरोधिता पर
- (C) समान विभव पर
- (D) समान आवेश पर
1544. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
- (A) रेक्टिफायर
- (B) मोटर
- (C) ट्रांसफार्मर
- (D) फिल्टर
1545. विद्युत फिटिंग्स में एक तार को भू सम्पर्कित किया जाता है इसका कारण है ?
- (A) इससे विद्युतका उच्चावचन दूर हो जाता है
- (B) यह विद्युत परिपथ को पूर्ण करता है
- (C) इससे विद्युत का क्षय नही होता है
- (D) यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जायेंगी
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook