Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1516. बरसात के दिन जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीलें रंग दिखायी देते हैं यह किसके कारण होता है ?

  • (A) परिक्षेपण
  • (B) अपवर्तन
  • (C) ध्रुवण
  • (D) प्रकीर्णन

ADVERTISEMENT

1517. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता इसका कारण है ?

  • (A) प्रकाश प्रकीर्णन
  • (B) परावर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) अपवर्तन

1518. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश करता है तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए ?

  • (A) पानी की उपरी सतह पर
  • (B) सीधे मछली पर
  • (C) जहाँ मछली दिखाई दे उसके उपर
  • (D) जहाँ मछली दिखाई दे उसके नीचे

1519. फोटॉन किसकी मुलभुत यूनिट है ?

  • (A) गुरुत्वाकर्षण
  • (B) विद्युत
  • (C) चुम्बकत्व
  • (D) प्रकाश की

1520. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किस से की जाती है ?

  • (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  • (B) विवर्तन
  • (C) ध्रुवीकरण
  • (D) व्यतिकरण

1521. एक अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देगा ?

  • (A) लाल
  • (B) नीला
  • (C) काला
  • (D) बैंगनी

ADVERTISEMENT

1522. पानी में भरे कप की तली में एक पत्थर रखा है पत्थर की आभासी गहराई है ?

  • (A) इसकी वास्तविक गहराई से अधिक
  • (B) इसकी वास्तविक गहराई के बराबर
  • (C) इसकी वास्तविक गहराई से कम
  • (D) इनमे से कोई नही

1523. लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) अपवर्तन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) प्रदीप्ति
  • (D) परावर्तन का

1524. आवर्ध्द्क लेंस वास्तव में क्या होता है ?

  • (A) वेलनाकार लेंस
  • (B) समतल-अवतल लेंस
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) उत्तल लेंस

1525. प्रकाश वायु की अपेक्षा कांच में मंद गति से चलता है क्यूंकि ?

  • (A) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से कम होता है
  • (B) कांच का घनत्व वायु के घन
  • (C) कांच का घनत्व वायु के घनत्व से अधिक होता है
  • (D) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से अधिक होता है

1526. प्रकाश छोटे छोटे कणों से मिलकर बना है जिसे कहते है ?

  • (A) न्यूटॉन
  • (B) पोजिटॉन
  • (C) फोटॉन
  • (D) परमाणु

1527. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड ?

  • (A) उदासीन रहती है
  • (B) ऋनावेशित हो जाती है
  • (C) धनावेशित हो जाती है
  • (D) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

ADVERTISEMENT

1528. किसी आवेशित चालक का सम्पुर्ण आवेश उसके ?

  • (A) बाहरी पृष्ठ पर
  • (B) कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
  • (C) आंतरिक पृष्ठ पर रहता है
  • (D) सभी सत्य है

1529. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है ?

  • (A) कुलॉम का नियम
  • (B) ओम का नियम
  • (C) एम्पीयर का नियम
  • (D) फैराडे का नियम

1530. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जायेगा ?

  • (A) दूना
  • (B) चौगुना
  • (C) एक चौथाई
  • (D) आधा

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook