Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1486. दूर दृष्टि निवारण के लिए काम में लेते है ?

  • (A) उत्तल दर्पण
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) अवतल लेंस

1487. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?

  • (A) निकट दोष
  • (B) वर्नान्धता
  • (C) रतौंधी
  • (D) दूर दृष्टि दोष

1488. हाईपरट्रोपिया का अर्थ है ?

  • (A) दूर दृष्टि दोष
  • (B) जरा दूर दृष्टि
  • (C) प्रेसवायोपिया
  • (D) निकट दृष्टि दोष

1489. एक आदमी 10 मीटर से कम दूरी की वस्तु स्पष्ट नही देख पाता है वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?

  • (A) हाइड्रोफोबिया
  • (B) केटारेक्ट
  • (C) हाइपर मेट्रोपिया
  • (D) मायोपिया

1490. एक आदमी 1मीटर से कम दूरी की वस्तु स्पष्ट नही देख पाता है वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?

  • (A) ताल का रोग
  • (B) निकट दृष्टि
  • (C) दूर दृष्टि
  • (D) इनमे से कोई नही

1491. ल्युमेन एकक है ?

  • (A) प्रदीप्ति घनत्व का
  • (B) ज्योति फ्लक्स का
  • (C) ज्योति तीव्रता का
  • (D) चमक का

1492. दूरबीन क्या है ?

  • (A) पानी की गहराई मापी जाती है
  • (B) दूर की वस्तु देखी जाती है
  • (C) नजदीक की वस्तु देखि जाती है
  • (D) इनमे से कोई नही

1493. घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जो को देखने के लिए किसका उपयोग करता है ?

  • (A) अवर्द्ध्क लेंस
  • (B) दूरदर्शी
  • (C) फोटो कैमरा का
  • (D) सयुक्त सूक्ष्मदर्शी

1494. दूर की वस्तुओं के निरिक्षण के लिए किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) इलेक्टॉन माइक्रोस्कोप
  • (B) दूरदर्शी
  • (C) सरल सूक्ष्मदर्शी
  • (D) सयुंक्त सूक्ष्मदर्शी

1495. दूरबीन का अविष्कार किया था ?

  • (A) गुटिनबर्ग
  • (B) एडिसन
  • (C) ग्राह्य
  • (D) गैलिलियो

1496. अवतल लेंस प्रयुक्त होता है सुधार हेतु ?

  • (A) दीर्घदृष्टि
  • (B) निकट दृष्टि
  • (C) दूर दृष्टि
  • (D) मोतियाबिदं

1497. सूर्य छिपने से पहले दिर्घवृतीय प्रतीत होता है क्यूंकि ?

  • (A) प्रकाश के विवर्तन का प्रभाव पड़ता है
  • (B) प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है
  • (C) उस समय सूर्य अपना आकर परिवर्तित कर लेता है
  • (D) प्रकाश के अपवर्तन का प्रभाव पड़ता है

1498. तन्तु प्रकाशीय संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है ?

  • (A) सूक्ष्म तरंग
  • (B) विद्युत तरंग
  • (C) प्रकाश तरंग
  • (D) रेडियो तरंग

1499. तारे टिमटमाते है ?

  • (A) ध्रुवण के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) अपवर्तन के कारण
  • (D) परावर्तन के कारण

1500. निम्नलिखित प्रकार के कांचो में से एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है ?

  • (A) पाइरेक्स काँच
  • (B) जेना काँच
  • (C) क्रुक्स काँच
  • (D) सोडा काँच

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook