Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1561. वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होता है' यह नियम है ?
- (A) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी तृतीय नियम
- (B) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी द्वितीय नियम
- (C) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी प्रथम नियम
- (D) इनमे से कोई नही
1562. यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे-ताप आदि में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है' यह नियम है ?
- (A) फैराडे का नियम
- (B) ओम का नियम
- (C) कुलॉम का नियम
- (D) किरचाफ का नियम
1563. फैराडे का नियम सम्बन्धित है ?
- (A) गैसों के दाब से
- (B) विद्युत विच्छेदन से
- (C) विद्युत प्रसार से
- (D) विद्युत अपघटन से
1564. एक फ्यूज तार का उपयोग किसके के लिए होता है ?
- (A) किसी व्यक्ति को विद्युत झटकों से बचाने
- (B) अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने
- (C) हानि पहुचाये बिना उच्च विद्युत धारा को प्रवाहित करना
- (D) इनमे से कोई नही
1565. घरेलु विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका ?
- (A) विशिष्ट घनत्व कम हो
- (B) गलनांक कम हो
- (C) प्रतिरोध कम हो
- (D) चालकत्व कम हो
1566. विद्युत फ्यूज में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्रधातु होता है इस मिश्रधातु में ?
- (A) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
- (B) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
- (C) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
- (D) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
1567. बिजली सप्लाई में मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है बिजली में फ्यूज के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?
- (A) इसका गलनांक निम्न होता है
- (B) यह मेन्स स्विच के साथ समानांतर में संयोजित होता है
- (C) यह मुख्यत: सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है
- (D) इसका प्रतिरोध अति उच्च होता है
1568. एक विद्युत सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है ?
- (A) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए
- (B) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
- (C) संचारण में विद्युत उर्जा के खर्च को कम करने के लिए
- (D) विद्युत तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए
1569. फ्यूज का सिद्धांत है ?
- (A) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
- (B) विद्युत का उष्मीय प्रभाव
- (C) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
- (D) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
1570. फ्यूज तार किससे बनती है ?
- (A) टिन और एल्युमिनियम की मिश्रधातु
- (B) टिन और सीसा की मिश्रधातु
- (C) निकल और क्रोमियम की मिश्रधातु
- (D) टिन और तांबे की मिश्रधातु
1571. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है ?
- (A) टंगस्टन
- (B) आयरन
- (C) कॉपर
- (D) लेड
1572. बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है क्यूंकि ?
- (A) बल्ब के अंदर विस्फोटक गैस होती है
- (B) बल्ब के अंदर निर्वात में वायु तेजी से प्रवेश करती है
- (C) बल्ब के अंदर की गैस अचानक प्रसारित होती है
- (D) बल्ब का फिलामेंट वायु से क्रिया करता है
1573. बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है ?
- (A) अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए
- (B) बल्ब के फूट जाने से रोकने के लिए
- (C) टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
1574. बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेंट ट्यूब अधिक पसंद की जाती है क्यूंकि ?
- (A) रोशनी आँखों के लिए हानिकारक नही होती
- (B) वोल्टता की घट बढ़ का उस पर असर नही पड़ता
- (C) उसकी रोशनी देने वाली सतह बड़ी होती है
- (D) ट्यूब में विद्युत उर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश उर्जा में परिवर्तित हो जाती है
1575. नाइक्रोम के तार हिटिंग एलिमेंट के रूप में प्रयुक्त किये जाते है क्यूंकि ?
- (A) इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च है
- (B) इसके तार खिचे जा सकते है
- (C) लाल तप्त होने परऑक्साइड नही बनता
- (D) A और C दोनों
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook