Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
541. किसने नारा दिया : 'मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एफ ईश्वर' ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) ज्योतिबा फूले
- (C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
- (D) श्री नारायण गुरु
ADVERTISEMENT
542. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) राजेन्द्र प्रसाद ने
- (B) विनोबा भावे ने
- (C) जमनालाल बजाज ने
- (D) वल्लभ भाई पटेल ने
543. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया ?
- (A) लार्ड रिपन
- (B) लार्ड कर्जन
- (C) लार्ड कैनिंग
- (D) लार्ड लिटन
544. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था ?
- (A) तराई
- (B) छोटानागपुर
- (C) मणिपुर
- (D) पंजाब
545. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) केरल
- (C) तमिलनाडु
- (D) कर्नाटक
546. वर्ष 1902-03 ई० में आरंभ किया गया 'श्री नारायण धर्म परिपालनम योगम (S.N.D.P) आंदोलन के प्रणेता थे ?
- (A) ज्योतिबा फूले
- (B) ई. वी. रामास्वामी नायकर
- (C) श्री नारायण गुरु
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
547. वर्ष 1906 ई० में बंबई में 'दलित वर्ग मिशन समाज' की स्थापना किसने की ?
- (A) वी. आर. शिन्दे
- (B) वी. आर. अम्बेडकर
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) इनमें से कोई नहीं
548. नानू आसन' किसे कहा जाता था ?
- (A) सी. एन. मुदालियार
- (B) इ०, वी. रामास्वामी नायकर
- (C) टी. एम. नायर
- (D) श्री नारायण गुरु
549. वर्ष 1910 ई० में सतारा में ‘बहुजन समाज' की स्थापना किसने की ?
- (A) नानाजी देशमुख
- (B) बी. आर. अम्बेडकर
- (C) मुकुन्द राय पाटिल
- (D) वी. आर. शिन्दे
550. वर्ष 1914 ई० में केरल में 'नायर सर्विस सोसाइटी' की स्थापना किसने की ?
- (A) पद्यनाथ पिल्लई
- (B) टी. एम. नायर
- (C) सी. एन. मुदालियार
- (D) इनमें से कोई नहीं
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook