Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

531. वर्ष 1914 ई० में बम्बई में 'सेवा समिति ब्वॉय स्काउट्स एसोसिएशन' की स्थापना किसने की ?

  • (A) मैडम कामा
  • (B) कर्नल एच. एस. ऑलकाट
  • (C) श्रीराम वाजपेयी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

532. ‘सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम' कब पारित हुआ ?

  • (A) 1945 में
  • (B) 1925 में
  • (C) 1930 में
  • (D) 1935 में

533. 'अल हिलाल' एवं 'अल बलग' जर्नल के संपादक थे ?

  • (A) शिब्ली नोमानी
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) सैयद अहमद खाँ
  • (D) .इनमें से कोई नहीं

534. किस आंदोलन के नेता अपने को हजरत मुहम्मद के समकक्ष / बराबर मानते थे और स्वयं को 'मसीह-उल-मौउद' कहते थे ?

  • (A) वहाबी आंदोलन
  • (B) तायूनी आंदोलन
  • (C) खिलाफत आंदोलन
  • (D) अहमदिया आंदोलन

535. रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था ?

  • (A) निमाई पण्डित
  • (B) नरेन्द्रनाथ दत्त
  • (C) गौरांग महाप्रभु
  • (D) गदाधर चट्टोपाध्याय

536. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) वेलुर
  • (B) वेल्लौर
  • (C) वेल्लारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

537. किस धर्म सुधारक की मृत्यु ग्रेट ब्रिटेन के ब्रिस्टल में हुई ?

  • (A) विवेकानंद
  • (B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
  • (C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
  • (D) राजा राममोहन राय

538. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की ?

  • (A) सत्यशोधक समाज
  • (B) .बहुजन समाज
  • (C) दलित वर्ग मिशन समाज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

539. वर्ष 1873 ई० में महाराष्ट्र में स्थापित 'सत्यशोधक समाज' का उद्देश्य था ?

  • (A) निम्न जातियों को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
  • (B) ब्राह्मणवाद का विरोध करना
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

540. वर्ष 1888 ई० में अरव्विपुरम , केरल में किसने अरव्विपुरम आंदोलन चलाया ?

  • (A) बी० आर० अम्बेडकर
  • (B) ज्योतिबा फुले
  • (C) वी० आर० शिन्दे
  • (D) श्री नारायण गुरु

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook