India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

1036. नंगा पर्वत’ अवस्थित है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश में
  • (B) जम्मू एवं कश्मीर में
  • (C) मेघालय में
  • (D) उत्तराखंड में

ADVERTISEMENT

1037. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है ?

  • (A) छोटा नागपुर का पठार
  • (B) दक्कन का पठार
  • (C) प्रायद्वीपीय पठार
  • (D) मालवा का पठार

1038. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) जबलपुर
  • (C) गाँधीनगर
  • (D) अगरतला

1039. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?

  • (A) सलहेर
  • (B) सिंकराम गट्टा
  • (C) मादुगुला कौंडा
  • (D) गली कौंडा

1040. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द ‘उपमहाद्वीपीय भूमि का टुकड़ा जो पानी से घिरा हुआ है’ से संबंधित है ?

  • (A) खाड़ी
  • (B) जलडमरूमध्य
  • (C) द्वीप
  • (D) प्रायद्वीप

1041. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द तीन तरफ से पानी से घिरे भूमि के शरीर से संबंधित है ?

  • (A) खाड़ी
  • (B) जलडमरूमध्य
  • (C) द्वीप
  • (D) प्रायद्वीप

ADVERTISEMENT

1042. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द स्वाभाविक रूप से निर्मित, संकीर्ण, आमतौर पर नौगम्य जलमार्ग से संबंधित है जो पानी के दो बड़े निकायों को जोड़ता है ?

  • (A) खाड़ी
  • (B) जलडमरूमध्य
  • (C) द्वीप
  • (D) प्रायद्वीप

1043. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) मालदीव
  • (D) अंडमान और निकोबार द्वीप

1044. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ?

  • (A) भारत
  • (B) दक्षिण अफ्रीका
  • (C) अरब
  • (D) A और B दोनों

1045. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पीर पंजाल रेंज से होकर गुजरता है और मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है ?

  • (A) रोहतास दर्रा
  • (B) माना पास
  • (C) नीति पास
  • (D) नाथुला दर्रा

1046. कैलाश और मानसरोवर के बीच स्थल मार्ग को कौन-सा मार्ग मार्ग बनाता है ?

  • (A) माना पास
  • (B) रोहतास दर्रा
  • (C) नाथुला दर्रा
  • (D) बरलाचला दर्रा

1047. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?

  • (A) ज़ोजीला दर्रा
  • (B) नाथुला दर्रा
  • (C) रोहतास दर्रा
  • (D) माना पास

ADVERTISEMENT

1048. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में मंत्रिपरिषद का चुनाव होता है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
  • (C) दमन और दीव
  • (D) दिल्ली

1049. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश के विधायक भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं ?

  • (A) लक्षद्वीप
  • (B) चंडीगढ़
  • (C) पुडुचेरी
  • (D) A और B दोनों

1050. केंद्र शासित प्रदेश “दमन और दीव” पर कौन शासन करता है ?

  • (A) उप राज्यपाल
  • (B) प्रशासक
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) गुजरात उच्च न्यायालय

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook