India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

976. भारतीय अर्थवयवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?

  • (A) डॉ. मनमोहन सिंह
  • (B) पी. वी. नरसिम्हा राव
  • (C) पी. चिंदबरम
  • (D) डॉ. विमल जालान

ADVERTISEMENT

977. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

  • (A) वास्तिवक प्रति व्यक्ति आय
  • (B) सामाजिक असमानता
  • (C) प्रौढ़ साक्षरता
  • (D) जीवन प्रत्याशा

978. भारत की खोज किसने की ?

  • (A) फाहियान
  • (B) वास्कोडिगामा
  • (C) इब्नबतुता
  • (D) अलबेरूनी

979. ग्रीष्मकालीन मानसून हिंद महासागर से चलने के कारण होते हैं ?

  • (A) शीत व शुष्क
  • (B) उष्ण व शीत
  • (C) शीत व आद्र
  • (D) उष्ण व आर्द्र

980. भारत में शीत ऋतु संबंधित विशेषता नहीं है ?

  • (A) किस ऋतु में आकाश सच रहता है
  • (B) शीत ऋतु में आद्रता की कमी रहती है
  • (C) इस ऋतु में हवाएं तेज गति से चलती है
  • (D) भारत में शीत ऋतु दिसंबर से फरवरी तक रहती है

981. एशिया महाद्वीप में सर्वाधिक वायुदाब तंत्र किस क्षेत्र के पास रहता है ?

  • (A) हिंद महासागर मैं
  • (B) पाकिस्तान में पेशावर के पास
  • (C) बैकाल झील के पास
  • (D) उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में

ADVERTISEMENT

982. शीत ऋतु में पवने मैदानी भाग को पार करने के बाद यह पवने किस दिशा से चलने लगती है ?

  • (A) उत्तर पूर्वी
  • (B) पश्चिमी पुरवा
  • (C) उत्तर दक्षिण
  • (D) दक्षिण पश्चिम

983. शीतकालीन मानसून वर्षा किस राज्य में नहीं होती है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) उत्तरांचल
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) पंजाब

984. शीतकालीन वर्षा का अधिकतम भाग किस राज्य को प्राप्त होता है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) पंजाब

985. आकाश का रंग पीला किस ऋतु में दिखाई देता है ?

  • (A) वर्षा ऋतु में
  • (B) ग्रीष्म ऋतु में
  • (C) शीत ऋतु में
  • (D) उपरोक्त सभी

986. भारत में कुल वर्षा का कितने प्रतिशत भाग दक्षिण पश्चिमी मानसून से प्राप्त होता है ?

  • (A) 10%
  • (B) 30%
  • (C) 70%
  • (D) 90%

987. दक्षिण पठार का कोनसा भाग वृष्टि छाया क्षेत्र में आता हे ?

  • (A) पूर्वी भाग
  • (B) उतरी भाग
  • (C) दक्षिणी भाग
  • (D) पश्चिमी भाग

ADVERTISEMENT

988. किस शाखा से मेघालय के मोसिनराम नामक स्थान पर 1300 सेमि. से भी अधिक वर्षा होती हे ?

  • (A) बंगाल की खाड़ी की शाखा से
  • (B) पश्चिमि विक्षोभ से
  • (C) चक्रवाती वर्षा
  • (D) अरब सागरीय शाखा से

989. मावट किस के कारण होती हैं ?

  • (A) हिंद महासागर चक्र बातों को
  • (B) भूमध्यसागरीय चक्रवातों को
  • (C) भूमध्य रेखीय चक्रवात
  • (D) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों को

990. भारत में शीत ऋतु में सर्वाधिक वर्षा किस राज्य में होती है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook