India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

1051. दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) गृह मंत्री
  • (B) भारत के राष्ट्रपति
  • (C) उप राज्यपाल
  • (D) निम्न में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

1052. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का प्रमुख कौन है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उप राज्यपाल
  • (C) गृह मंत्री
  • (D) A और B दोनों

1053. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्र शासित प्रदेश समवर्ती सूची पर कानून बना सकता है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) जम्मू और कश्मीर
  • (C) पुडुचेरी
  • (D) लक्षद्वीप

1054. किस संविधान संशोधन में दिल्ली को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है ?

  • (A) 69 वें
  • (B) 54 वें
  • (C) 73 वें
  • (D) 91 वीं

1055. दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा किसे देंगे ?

  • (A) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
  • (B) राज्य के राज्यपाल
  • (C) भारत के राष्ट्रपति
  • (D) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष

1056. किसी केंद्र शासित प्रदेश में उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार किसे है ?

  • (A) संसद
  • (B) सुप्रीम कोर्ट
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) निम्न में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

1057. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी ?

  • (A) नेपाल
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) बर्मा
  • (D) तिब्बत

1058. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है ?

  • (A) अवंती
  • (B) रोहतक
  • (C) उज्जैन
  • (D) कुरुक्षेत्र

1059. भारत में सबसे पहले निम्नलिखित में से किस राज्य में सूरज दिखाई देता है ?

  • (A) असम
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) नागालैंड
  • (D) मिजोरम

1060. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है ?

  • (A) जम्मू-कश्मीर
  • (B) पंजाब
  • (C) राजस्थान
  • (D) हिमाचल प्रदेश

1061. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी ?

  • (A) मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
  • (B) मैकमोहन रेखा द्वारा
  • (C) डूरण्ड रेखा द्वारा
  • (D) रेडक्लिफ रेखा द्वारा

1062. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी ?

  • (A) बर्मा
  • (B) नेपाल
  • (C) तिब्बत
  • (D) अफगानिस्तान

ADVERTISEMENT

1063. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है ?

  • (A) अवंती
  • (B) उज्जैन
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) रोहतक

1064. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य

1065. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?

  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook