India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

961. कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ?

  • (A) बहुआवामी गरीबी सूचकांक
  • (B) लिंग असमानता सूचकांक
  • (C) मानव विकास सूचकांक
  • (D) मानव गरीबी सूचकांक

ADVERTISEMENT

962. कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था ?

  • (A) TRYSEM
  • (B) IRDP
  • (C) NREP
  • (D) उपर्युक्त सभी

963. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

  • (A) W.T.O
  • (B) I.M.F
  • (C) I.B.R.D
  • (D) U.N.D.P

964. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ?

  • (A) कीन्स
  • (B) महबूब - उल -हक
  • (C) एडम स्मिथ
  • (D) अमर्त्य सेन

965. निम्न में कौन - सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है ?

  • (A) सकल नाम निवेश दर
  • (B) प्रति व्यक्ति आय
  • (C) स्वास्थ्य एवं पोषण
  • (D) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा

966. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है ?

  • (A) शिक्षा, रोजगार,जीवन स्तर
  • (B) स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार
  • (C) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
  • (D) स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर

ADVERTISEMENT

967. राज्यस्तरीय मानव मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) केरल

968. सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया ?

  • (A) अप्रैल, 2001
  • (B) अप्रैल, 2000
  • (C) अप्रैल, 2003
  • (D) अप्रैल, 2002

969. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है ?

  • (A) अति निम्न मानव विकास श्रेणी
  • (B) मध्यम मानव विकास श्रेणी
  • (C) उच्च मानव विकास श्रेणी
  • (D) निम्न मानव विकास श्रेणी

970. शैक्षिक विकास सूचकांक (फरवरी, 2011) के अनुसार भारत के चार उच्चतम स्थान वाले राज्य हैं ?

  • (A) केरल, तमिलनाडु, प० बंगाल, कर्नाटक
  • (B) केरल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब
  • (C) केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली
  • (D) केरल , दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र

971. बंद अर्थवयवस्था से आप क्या समझते है ?

  • (A) आयत- निर्यात बंद
  • (B) आयत बंद
  • (C) नियंत्रित पूंजी
  • (D) निर्यात बंद

972. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

  • (A) झारखण्ड
  • (B) छतीसगढ़
  • (C) बिहार को
  • (D) ओड़िशा

ADVERTISEMENT

973. भारत में निर्धनता के सत्तर का आंकलन किया जाता है ?

  • (A) देश की मलिन बस्तियों के आधार पर
  • (B) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
  • (C) परिवार की औसत आय के आधार पर
  • (D) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर

974. किसी अर्थवयवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

  • (A) रोजगार की शर्ते
  • (B) उद्यमों का स्वामित्व
  • (C) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
  • (D) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग

975. मानव सूचकांक किसने बनाया था ?

  • (A) UNDP
  • (B) ASEAN
  • (C) UNCTAD
  • (D) IBRD

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook