India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

436. भारत में प्रशासन की बुनियादी क्षेत्रीय इकाई निम्नलिखित में से कौन सी है?

  • (A) तहसील
  • (B) राजस्व मंडल
  • (C) गांव
  • (D) जिला

ADVERTISEMENT

437. निम्नलिखित समिति में से कौन सी 3-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली की सिफारिश करने के लिए जानी जाती है?

  • (A) अशोक मेहता समिति
  • (B) बलवंत राय मेहता समिति
  • (C) सरकारिया समिति
  • (D) राव समिति

438. भारतीय संविधान के अनुसार नई अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत निम्नलिखित में किसके द्वारा हो सकती है?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) लोकसभा
  • (C) भारतीय प्रदेशों के 2/3 भाग
  • (D) अंतरराज्यीय परिषद

439. कर्नाटक की राजधानी कौनसी है ?

  • (A) रांची
  • (B) बेंगलुरु
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) जयपुर

440. हसन निजामी और फख ए मुदब्बिर किसके दरबारी कवि थे?

  • (A) इल्तुतमिश
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) अलाउद्दीन खिलजी
  • (D) बलबन

441. मुहम्मद गोरी ने पहली बार भारत आक्रमण कब किया?

  • (A) 1175
  • (B) 1172
  • (C) 1182
  • (D) 1178

ADVERTISEMENT

442. किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) अकबर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहाँ

443. किसका काल मुगल वास्तुकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

444. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया?

  • (A) 711
  • (B) 714
  • (C) 713
  • (D) 712

445. लिंगराज मंदिर किस प्रदेश में है?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) उड़ीसा

446. नटराज की कांस्य मूर्ति किस वंश से संबंधित है?

  • (A) चेर
  • (B) चोल
  • (C) राष्ट्रकूट
  • (D) पांड्य

447. अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

  • (A) चोल
  • (B) राष्ट्रकूट
  • (C) पांड्य
  • (D) चेर

ADVERTISEMENT

448. ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ प्रथम किसके समकालीन थीं?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

449. 2600 ई पू से 1900 ई पू तक भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिम में कौन सी सभ्यता रही?

  • (A) सिंधु घाटी सभ्यता
  • (B) कुषाण साम्राज्य
  • (C) महाजनपद
  • (D) वैदिक काल

450. हर्षवर्धन के राज्य का समयकाल क्या था?

  • (A) 602 -665 ई•
  • (B) 600 -658 ई•
  • (C) 564 -600 ई•
  • (D) 606 -647 ई•

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook