India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।
भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi
466. प्रत्यक्ष कर कोड निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
- (A) सेवाकर
- (B) एक्साइज ड्यूटी
- (C) बिक्रीकर
- (D) आयकर
ADVERTISEMENT
467. निम्नलिखित में क्या अदृश्य निर्यात उत्पन्न करता है?
- (A) यातायात और यात्रा
- (B) आभूषण
- (C) हथकरघा
- (D) मछली
468. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ?
- (A) 1950
- (B) 1948
- (C) 1975
- (D) 1955
469. परिवार नियोजन बीमा योजना कब लांच हुई?
- (A) 2004
- (B) 2007
- (C) 2009
- (D) 2005
470. 20 सूत्रीय कार्यक्रम का पुनर्स्थापन कब हुआ?
- (A) 2008
- (B) 2009
- (C) 2005
- (D) 2007
471. निम्नलिखित में कौन म्यूच्यूअल फंड्स को विनियमित करता है?
- (A) SEBI
- (B) SBI
- (C) RBI
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
472. भारत के समुद्री उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार कौन सा है?
- (A) EU
- (B) जापान
- (C) फ़्रांस
- (D) USA
473. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आमतौर पर भारत के बजट से जुड़ा नहीं है?
- (A) कठोर बजट
- (B) लिंग बजट
- (C) सकल बजटीय समर्थन
- (D) परिणाम बजट
474. हवाला लेनदेन भारत में किस अधिनियम के अंतर्गत बंद है?
- (A) FERA
- (B) FRBMA
- (C) AFSPA
- (D) FEMA
475. भारत का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है?
- (A) सूरत
- (B) इंदौर
- (C) जयपुर
- (D) अहमदाबाद
476. ग्राम अनाज बैंक योजना कौन से मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
- (A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
- (B) ग्राम अनाज बैंक योजना
- (C) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
- (D) कृषि मंत्रालय
477. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में महिलाओं का न्यूनतम अनुपात क्या होना चाहिए?
- (A) 25%
- (B) 30%
- (C) 40%
- (D) 50%
ADVERTISEMENT
478. व्यापार और आर्थिक संबंध समिति (TERC) की अध्यक्षता कौन करता है?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) वित्त सचिव
- (C) वित्त मंत्री
- (D) वाणिज्य मंत्री
479. राष्ट्रीय निवेश निधि की स्थापना कब हुई?
- (A) 2002
- (B) 2004
- (C) 2005
- (D) 2007
480. भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला समुद्री खाद्य पदार्थ कौन सा है?
- (A) जमे हुए झींगा
- (B) जमे हुए क्रेब्स
- (C) सिफेलोपोड
- (D) जमी हुई मछली
India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi
भारत के कला और संस्कृति GK | आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK | Polity Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook