India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

391. महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?

  • (A) नामदेव
  • (B) तुकाराम
  • (C) ध्यानेश्वर
  • (D) विसोबा खेचर

ADVERTISEMENT

392. निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) मलूकदास
  • (D) रैदास

393. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली की विशेषता है?

  • (A) गोपुर
  • (B) शिखर
  • (C) मंडप
  • (D) विमान

394. निम्नलिखित में कौन सी चोल काल की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति है?

  • (A) नटराज
  • (B) मुरुगन
  • (C) विष्णु
  • (D) वेंकटेश्वर

395. महाबलीपुरम के पैगोडा किसके द्वारा बनवाये गए थे?

  • (A) पल्लव
  • (B) चालुक्य
  • (C) चेर
  • (D) चोल

396. पाली भाषा में निगण्ठा नटपुत्त किसे कहा गया है?

  • (A) महावीर
  • (B) गौतम बुद्ध
  • (C) पार्श्वनाथ
  • (D) ऋषभदेव

ADVERTISEMENT

397. निम्नलिखित में से कौन सा तमिल व्याकरणिक ग्रंथ है?

  • (A) सिलाप्पिडिकरम
  • (B) पट्टूपट्टू
  • (C) तोलकाप्पियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

398. कौन सा वेद आधा गद्य और आधा काव्य में है?

  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद

399. कल्हण की राजतरंगिणी की रचना कौन सी शताब्दी में हुई?

  • (A) 10वीं
  • (B) 11वीं
  • (C) 12वीं
  • (D) 13वीं

400. वल्लभी काल किस काल को कहा जाता है?

  • (A) मौर्यकाल
  • (B) गुप्तकाल
  • (C) कुषाणकाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

401. वैदिक काल में किस यज्ञ में यज्ञ सामग्री में सुरा का प्रयोग किया जाता था?

  • (A) राजसूय
  • (B) अग्निस्तोम
  • (C) वाजपेय
  • (D) सौत्रामणी

402. ऋग्वेद के अनुसार दशराज युद्ध किस नदी पर हुआ था?

  • (A) सरस्वती
  • (B) गंगा
  • (C) परुषणी
  • (D) वितस्ता

ADVERTISEMENT

403. जहाँगीर ने फारस के राजा शाह अब्बास प्रथम की पेंटिंग के लिए किसे फारस भेजा था?

  • (A) बसावन
  • (B) बिशनदास
  • (C) मनोहर
  • (D) दशरथ

404. वेदों का प्रमुख टीकाकार सयन किस साम्राज्य से जुड़ा हुआ था?

  • (A) पल्लव साम्राज्य
  • (B) विजयनगर साम्राज्य
  • (C) चोल साम्राज्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

405. निम्नलिखित में कौन सा मंदिर चोल साम्राज्य से संबंधित है?

  • (A) कोरंगनाथ
  • (B) बृहदेश्वर
  • (C) ऐरवातेश्वर
  • (D) कैलाशनाथ

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook