IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

131. राष्ट्र ध्वज एवं राष्ट्रगान का आदर करना है ?

  • (A) प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार
  • (B) राज्य नीति के निदेशक तत्व
  • (C) प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य
  • (D) प्रत्येक नागरिक का साधारण कर्तव्य

ADVERTISEMENT

132. मूल कर्तव्य किसकी याद दिलाते हैं ?

  • (A) लोकतांत्रिक पद्धति के पालन हेतु प्रत्येक नागरिक के दायित्वों की
  • (B) संविधान में उल्लिखित राज्य के कर्तव्यों की
  • (C) लोगों के कल्याण हेतु विधायिका द्वारा विधि के निर्माण की
  • (D) न्यायपालिका को भली प्रकार से न्याय प्रदान करने की

133. निम्न में से कौन प्रत्येक भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य है ?

  • (A) अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान होना
  • (B) मानवीय प्रतिष्ठा की रक्षा करना
  • (C) बच्चों की प्रतिष्ठा की रक्षा करना
  • (D) महिलाओं की प्रतिष्ठा की रक्षा करना

134. एक संविधान संशोधन विधेयक प्राप्त होने पर, जबकि वह संसद के प्रत्येक सदन द्वारा पारित कर दिया गया हो, राष्ट्रपति ?

  • (A) अपनी स्वीकृति दे देंगे
  • (B) अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं
  • (C) अपनी स्वीकृति दे सकते हैं
  • (D) विधेयक को पुनर्विचार के लिए भेज सकते हैं

135. संसद की संविधान में संशोधन की संवैधानिक शक्ति ?

  • (A) संविधानेत्तर है
  • (B) प्रक्रियागत रूप से सीमित तथा प्रतिबंधित नहीं है
  • (C) किसी भी अंतर्भूत अथवा विवक्षित सीमाओं से अप्रतिबंधित है
  • (D) के अंतर्गत संविधान के प्रावधान में योग, परिवर्तन एवं हटा लेना शामिल है

136. एक संवैधानिक संशोधन को कम से कम आधे राज्यों की विधायिकाओं द्वारा एक संकल्प के द्वारा अभिशंसित कराना पड़ता है अंगर इसका आशय किसी प्रकार का परिवर्तन करना है ?

  • (A) मौलिक अधिकारों में
  • (B) नीति निर्देशक सिद्धांतों में
  • (C) मौलिक कर्तव्यों में
  • (D) उच्च न्यायालय संबंधी प्रावधानों में

ADVERTISEMENT

137. एक संविधान संशोधन जिसका उद्देश्य एक नये राज्य का सृजन है, अवश्यमेव पारित होना चाहिए ?

  • (A) संसद में साधारण बहुमत द्वारा संविधान का अनुच्छेद 368 संबंधित है जाने से
  • (B) संसद में साधारण बहुमत द्वारा तथा कम से कम आधे राज्यों द्वारा अभिशंसित
  • (C) संसद में दो-तिहाई बहुमत द्वारा तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों द्वारा अभिशंसित
  • (D) संसद के दोनों सदनों के दो-तिहाई उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों द्वारा

138. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था ?

  • (A) रामकृष्ण मिशन
  • (B) आर्य समाज
  • (C) थियोसोफिकल सोसाइटी
  • (D) ब्रह्म समाज

139. किस मुकदमें में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार यह निर्णय दिया कि संसद द्वारा संविधान के 'मूल ढाँचे' में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता ?

  • (A) शंकरी प्रसाद मुकदमा
  • (B) मिनरवा मिल मुकदमा
  • (C) केशवानंद भारती मुकदमा
  • (D) गोलकनाथ मुकदमा

140. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे को विस्तृत रूप से परिभाषित किया है
  • (B) न तो सर्वोच्च न्यायालय, न ही संसद ने संविधान के मूल ढाँचे को परिभाषित किया है।
  • (C) संविधान यह स्पष्ट रूप से निर्धारित करता है कि इसका मूल ढाँचा क्या है
  • (D) भारत के विधि आयोग ने भारत के महान्यायवादी की सहायता से संविधान के मूल ढाँचे को परिभाषित किया